अमरगढ़ पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधक वेदराम सिंह के खिलाफ एनसीआर दर्ज।

Dainik DIRASHYA

अमरगढ़ शाखा प्रबन्धक वेदराम सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते ग्राहक-फोटो दैनिक दृश्य

अमरगढ़ पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधक वेदराम सिंह के खिलाफ एनसीआर दर्ज।

पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधक वेदराम सिंह भाटी के खिलाफ अमरगढ़ मण्डल अध्यक्ष भाजयुमो राहुल राघव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पंजाब नेशनल बैंक अमरगढ़ के मुख्य द्वार पर यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने शाखा प्रबंधक वेदराम सिंह पर ग्राहकों के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है।

आरोप है कि प्रबंधक आये दिन बैंक में लेन देन करने वाले ग्राहकों से बदसलूकियां करते हैं। एसा ही मामला मण्डल अध्यक्ष राहुल राघव के सामने बुध्दवार 03/03/2021को उस वक्त देखने को मिला जब वह शाखा में मोजूद थे। प्रबंधक वेदराम सिंह, नीरज निवासी रघुनाथपुर से पैसे के लेनदेन को लेकर कहा सुनी कर रहे थे।कहा सुनी को ज्यादा देर तक होने से शाखा में कार्य में विलम्ब होते देख राहुल राघव ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराने की कोशिश की परन्तु प्रबंधक ने उल्टे उन्हें ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। जिससे राहुल राघव उत्तेजित हो गये। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाह जी वाह दलाली आप करें, बदसलूकी आप करें।

बदसलूकी करने को लेकर कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी थी जिसको लेकर के शाखा के मुख्य द्वार पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

अमरगढ़ मंडल अध्यक्ष राहुल राघव के नेतृत्व में युवाओं ने बैंक शाखा अमरगढ़ के मुख्य द्वार पर प्रबंधक के खिलाफ प्रदर्शन किया।

कार्यकर्ताओं ने बैंक प्रबंधक को हटाए जाने की मांग करते हुए नारेबाजी और हंगामा किया हंगामे की सूचना पर एसडीएम सियाना ने मंडल अध्यक्ष राहुल राघव से फोन पर बातचीत कर आश्वासन दिया कि बैंक प्रबंधक पर कार्यवाही की जा रही है जल्द ही उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी।

इसके बाद ही कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन को समाप्त किया प्रदर्शन में सुनील राणा, कमल शर्मा ,आकाश लोधी ,धर्मेंद्र सिंह, दीपक राणा ,मनोज शर्मा ,सत्येंद्र राघव ,आदि शामिल रहे।

बैंक प्रबंधक वेदराम सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते कार्यकर्ता

पुलिस ने दर्ज की एनसीआर

नीरज सिंह s/o सुरेन्द्र सिंह निवासी रघुनाथपुर की तहरीर पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर लिया है। जांच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

वेदराम सिंह पर एनसीआर दर्ज
एनसीआर की फोटो कॉपी1

 

 

एनसीआर दर्ज
एनसीआर की फोटो कॉपी2

 

बिना सूचना दिए ही हटाया बैंक मित्र को।

पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधक अमरगढ़ शाखा पर कार्यरत वेदराम सिंह पर पूर्व बैंक मित्र ने भी आरोप लगाया है कि उसे बिना किसी पूर्व सूचना दिए वगेर किसी कारण के बैंक मित्र से मुक्त कर दिया। यह आरोप विक्रम सिंह ने लगाये है। बताया जाता है कि इनकी जगह किसी दूसरे को लगाने के ऐवज में मोटी रकम मैनेजर ने वसूली है।

 

Share and Enjoy !

Shares

anwar khan

अनवार खान [email protected] दैनिक दृश्य के सम्पादक हैं ये अपने अनुभव से देश दुनिया में हो रही सामाजिक व्यवस्था अव्यवस्था को अपने शब्दों में लिखकर वेब पोर्टल पर प्रकाशित करते हैं। केवल सच्ची खबरें, कहानी, किस्से, यात्राओं के विरतान्त, आंखों देखी घटनाओं को अपने शब्दों में, क्या हुआ, कहा हुआ,कब हुआ, कैसे हुआ, किसने किया आदि विन्दुओ पर अपने विचार, टीका टिप्पणी और संदर्भ में भी लेखन करते हैं।

Read Previous

जंग – ए – आज़ादी के सबसे बड़े क्रांतिकारियों में से एक अल्लामा फ़ज़ल हक़ खैराबादी رضي الله عنه , जिनके योगदान को इतिहास के पन्नो से मिटा दिया गया

Read Next

दक्षिण मेरठ विधानसभा के वार्ड नम्बर 1 से भारत भूषण जाटव को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

   
Shares