
अशरफ अली का फ़ाइल फोटो
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का छात्र अशरफ़ अली मंगलवार से है लापता
अशरफ़ अली ग्रेजुएशन का छात्र है जो मंगलवार से लापता है, अशरफ़ अली एएमयू० से बी०ए० ( स्पेनिश ) के कोर्स में एनरोल्ड है । मंगलवार की रात जब वो होस्टल वापस नहीं आया तब होस्टल में खलबली मची और छात्रों ने उसको ढूंढना शुरू किया, जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तब उसको होस्टल के अंदर आते हुए तो देखा गया था लेकिन कमरे तक नहीं पहुँचा, जब पुलिस में FIR की गई तब पुलिस ने उसको दिल्ली में ट्रेक किया जिसमें उसकी लास्ट लोकेशन आनंद विहार, दिल्ली की मिली थी, गभाना टोल प्लाजा पर एक बार फोन ऑन हुआ फिर बन्द हो गया । प्रशासन का कहना है कि लगातार ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नही आया है, एक सर्चिंग टीम दिल्ली के लिए भी निकल चुकी है । छात्रों में रोष है और सभी छात्रों का कहना है कि वो नहीं चाहते कि दोबारा से कोई नजीब बने इसलिए उन्होंने कल मार्च निकाला और एएमयू० प्रशासन का कहना है कि वह 10 घण्टे में अशरफ़ को ढूंढ लेंगे…! अब उन्ही 10 घण्टो का इंतज़ार है ।
