
नई दिल्ली – मौसम विभाग के अनुसार आज के तापमान में गिरावट देखने को मिली है आज सुबह 5 बजे दिल्ली का तापमान 4.2 डिग्री मापा गया | सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई हैं और कई जगह लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा हैं.घना कोहरे ने होने से लोगों की दैैनिक दिनचर्या में भी असर देखने को मिल रहा है लोग सिसकती ठंड में अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में घण्टों तक जाम में फंसे रहते हैं।
newsletter-from
Tags: Weather ☁️