आने वाली 5जुलाई 2020 आखिर क्यों खास है

आने वाली पाँच जुलाई को याद रखना क्योंकि वृक्षारोपण का महत्व समझे ।

बुलन्दशहर:जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार ने आगामी पाँच जुलाई 2020 को वृक्षारोपण केे कार्य को सफल बनाने के लिए सभी जनपदवासियो से अपील करते हुए अपने विगत वर्षों का अनुभव भी साझा किया जिसमें उन्होंने पर्वत शिखर को फतह करने के बाद भी जलसंंरक्षण एवं पौधों को अधिक से अधिक लगाने की अपील कर रहे हैं ।अगर आप देखना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें

वृक्ष हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते ।

जल स्तर को बनाये रखने के लिए वृक्षों की आवश्यकता होती है ।

हरे भरे पेड़ वातावरण को शुद्ध एवं उत्तम वायु देकर शुद्ध करतें हैं ।इस शुद्धता को बनाये रखने के लिए वृक्षों को जीवित रखना हम सब की जिम्मेदारी है ।यदि हम एक दिन वृक्षारोपण करने के बाद अपनी जिम्मेदारी निभा दी तो हम अभी अधूरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं ।असल जिम्मेदारी तो वृक्षारोपण के कार्य के बाद शुरू होती है ।वृक्षारोपण के बाद का जो कार्य है वो मूल जिम्मेदारी होती है जिस प्रकार हम अपने परिवार के वंश चलाने के लिए अपनी सन्तानों का लालन-पालन विविध रूपों से करते हैं तो आप सिर्फ अपने परिवार के लिए कर रहे हैं ओर यदि आप एक वृक्ष रोपकर उसकी परवरिश करते हैं तो आप संसार रूपी परिवार के वंश चलाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं ।

Share and Enjoy !

Shares

anwar khan

अनवार खान [email protected] दैनिक दृश्य के सम्पादक हैं ये अपने अनुभव से देश दुनिया में हो रही सामाजिक व्यवस्था अव्यवस्था को अपने शब्दों में लिखकर वेब पोर्टल पर प्रकाशित करते हैं। केवल सच्ची खबरें, कहानी, किस्से, यात्राओं के विरतान्त, आंखों देखी घटनाओं को अपने शब्दों में, क्या हुआ, कहा हुआ,कब हुआ, कैसे हुआ, किसने किया आदि विन्दुओ पर अपने विचार, टीका टिप्पणी और संदर्भ में भी लेखन करते हैं।

Read Previous

जमाखोर पर प्रशासन का छापा, अवैध रूप से जमा गेहूँ बरामद ।

Read Next

शदी के महानायक अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव अस्पताल में भर्ती ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

   
Shares