उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ एवं दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय अनुपशहर के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृत साहित्य में निहित लोककल्याण ओर विश्वबन्धुत्व की भावना विषय पर आनलाइन राष्ट्रीय बेवीनार का सफल आयोजन हुआ।

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ एवं दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय अनुपशहर के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृत साहित्य में निहित लोककल्याण ओर विश्वबन्धुत्व की भावना विषय पर आनलाइन राष्ट्रीय बेवीनार का सफल आयोजन हुआ।

 

आज मंगलवार को संस्कृत विभाग दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनूपशहर (बुलंदशहर) और उत्तर प्रदेश , लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में “संस्कृत साहित्य में निहित लोक कल्याण और विश्व बंधुत्व की भावना” विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया।

वेबिनार का संयोजन संस्कृत विभाग के अध्यक्ष श्री शास्त्री लक्ष्मण सिंह जी ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान ,लखनऊ के अध्यक्ष डाॅ० वाचस्पति मिश्र , सारस्वत अतिथि के रूप में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनियर प्रोफेसर डॉ ० ललित कुमार गौड़ तथा मुख्य वक्ता के रूप में पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रतिकुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल जी उपस्थित रहे।

वेबिनार की अध्यक्षता और अतिथि स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर गिरिश कुमार सिंह ने किया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अन्य राज्यों से श्रोता भी वेबिनार में उपस्थित रहे। महाविद्यालय परिवार के सीमांत दुबे , डॉ ० चन्द्रावती , डॉ० तरूण आदि लोग मौजूद रहे।

Share and Enjoy !

Shares

SHAHANAJ KHAN

शहनाज़ खान दैनिक दृश्य की सह-संस्थापक एवं सम्पादक है इन्हें लिखने का शौक है। अपनी कविताओं को भी जल्द ही आप तक पहुंचाने का प्रयास करुंगी। धन्यवाद

Read Previous

बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में खानपुर के अनश सैफी नें जीता 2nd पुरूस्कार.

Read Next

आप सभी को दैनिक दृश्य की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published.

   
Shares