
खुर्जा सुभाष रोड पर शव मिलने से सनसनी
कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के बुर्ज उस्मान निवासी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसका शव नेहरूपुर चुंगी के निकट सभाष रोड के किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे के बाद लोगों को सुभाष रोड के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित कर दिया। शव की शिनाख्त दीपक(23) पुत्र प्रमोद निवासी बुर्ज उस्मान की हुई। मृतक के परिजनों के अनुसार दीपक अपने एक दोस्त के साथ गुरुवार को घर से बाहर गया था। जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। काफी तलाशने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। शुक्रवार की सुबह उसके शव मिलने की जानकारी मिली। परिवार में दीपक की हत्या हो गई कि खबर से परिवार में कोहराम मच गया।सन्दीप कुमार एसएसआई ने मृतक दीपक के सीने पर गोलियों के चिन्ह होने की बात कही है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों ने आवेश में आकर किया रोड़ जाम।
मृतक दीपक के परिवार ओर उसके सगे संबंधियों ने आवेश में आकर खुर्जा नगर में से होकर गुजर रहे पुराने जीटी रोड को जाम कर दिया जिससे यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास किया गया परन्तु समझदार खुर्जा नगर पुलिस ने अपनी समझदारी से परिजनों को समझा कर व्यवस्था को सुचारू करा दिया है।