
एक और मासूम दहेज की खातिर फांसी पर झूल गई।
मन अशांत हो जाता है जब ऐसी घटनाएं अखबारों में पढ़ने को मिलती हैं सोशल मीडिया पर सुनने और देखने को मिलती हैं कि आज फिर एक और बेटी ने दहेज के कारण अपनी जान गवादी।
ऐसी कोई ये घटना पहली घटना नहीं है हर रोज ऐसे घटनाएं देखने और सुनने को मिल ही जाती हैं।
इससे पहले भी एसी ही एक घटना अहमदाबाद में हुई थी जिसमें आयशा नाम की एक बच्ची ने साबरमती में कूदकर अपनी जान दे दी थी।
एक और सनसनीखेज घटना उत्तर प्रदेश से है। यहां पर भी मामला दहेज को लेकर के था। समाज ऐसी बातों की निंदा क्यों नहीं करता। दहेज समाज के लिए हानिकारक ही नहीं अपितु समाज के लिए अभिशाप है।
घटना उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र के गांव सकरी जंगल में हुई है।
करीब 45 दिन पहले बेवा मरियम ने बेटी शमां का रिश्ता गांव के ही अतीक से तय किया था। समां के निकाह की तैयारियां चल रही थीं। मरियम ने अपनी बेटी का रिश्ता अतीक के साथ तय किया है इस बात की जानकारी सारे समाज को थी।
सभी रिश्तेदारों को थी परंतु ऐन मौके पर अतीक के परिवार वालों और अतीक मोटरसाइकिल कुछ नगदी एवं घर के साजो सामान की मांग करने लगा। मरियम ने इस बात को लेकर के समाज के आगे अपनी बात रखी कि मैं इस वक्त इनकी मांग को पूरी नहीं कर सकती पंचायतों का दौर चलता रहा परंतु पंचायतें बेनतीजा रही।
पंचायत में अतीक अहमद और उसके परिवार वालों को काफी समझाया परंतु अतीक अहमद और उसके परिवार वाले अपनी मांग पर डटे रहे। अतीक ने पंचायत में कह दिया कि अगर मेरी मांग पूरी नहीं हुई तो मैं निकाह नहीं करूंगा। इस बात की जानकारी बेटी समां को प्राप्त हुई। तो समां को आत्मग्लानि महसूस हुई जिससे क्षुब्ध होकर समां ने कमरा बंद करके फांसी लगा ली।
मृतका की मां मरियम ने बताया की पंचायत बेनतीजा रही तो हम घर को चल दिए घर जाकर देखा तो समां ने खुद को कमरे में बंद कर रखा था। कमरा अंदर से बंद था। परिजनों ने दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो हतप्रभ रह गए। समां का शव फंदे पर लटका मिला।
समां के शव को देख परिवार में कोहराम मच गया पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही अतीक और उसके परिवार के लोग महिलाओं के साथ घर से भाग चुके थे। उधर पुलिस ने समां के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतका की मां की तहरीर पर मंगेतर अतीक और उसके परिवार के खिलाफ दहेज की खातिर आत्महत्या को मजबूर करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
मरियम की मानें तो अतिक पर दहेज का भूत सवार हो गया था। मरियम के तीन बेटे हैं जो दिल्ली में काम करते हैं। उसके शौहर का पहले ही इंतकाल हो चुका है।
उधर पुलिस ने क्या कहा।
अपने घर में फांसी लगाई है सुबह पंचायत हुई थी पंचायत में ग्रामीणों को समझाने का प्रयास भी किया था लेकिन वह नहीं माना उसके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी जा रही है।।
मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की उझानी क्षेत्र के गांव सकरी जंगल की है।