
एलआईसी ने शेयर बेचकर कमाए ₹35000 करोड, इस साल 5 लाख करोड से ज्यादा निवेश का अनुमान।
केंद्र सरकार अपनी सबसे वैल्युएबल कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी कि एलआईसी को पहली बार शेयर बाजार में लिस्टेड कराने जा रही है।इसमें सरकार करीब अपनी 10% हिस्सेदारी बेचेगी लेकिन इससे पहले ही एलआईसी का शानदार प्रदर्शन जारी है। इस वित्त वर्ष में अब तक एलआईसी ने शेयर बाजार में अपने निवेशकों से रिकॉर्ड 35000 करोड रुपए की कमाई की है। मनीकंट्रोल वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में एलआईसी चेयरमैन एमआर कुमार ने यह जानकारी दी।
कुमार ने बताया कि कंपनी ने जुलाई 2020 के बाद से ऊंचे दाम पर शेयर बेचकर अब तक 34.96 हजार करो रुपए का लाभ कमाया है।जबकि कंपनी ने बीते साल 18.37 हजार करोड़ रुपए कमाए थे।
चेयरमैन कुमार के मुताबिक कंपनी का बाजार में निवेश बढ़ सकता है। कंपनी ने 2020- 21 में अब तक करीब 72000 करोड रुपए के शेयर खरीदे हैं। जबकि कंपनी ने 2019 -20 में 61.5 9हजार करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे।
एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार ने बताया कि एलआईसी कंट्री ट्रियन रणनीति अपनाती है ।जिसके तहत बाजार सेंटीमेंट पॉजिटिव होने पर बीकावली की जाती है। क्योंकि एलआईसी की शेयर मार्केट और डेट मार्केट में बड़ी भूमिका है।एलआईसी देश की सबसे बड़ी संस्थागत निवेशकों में शामिल है ।कंपनी की निवेश रणनीति से पूरा मार्केट प्रभावित होता है।