किसानों ने आज गाज़ीपुर हाईवे बंद किया

अपनी मांगों को लेकर किसान संगठन सड़कों पर है आखिर इस कानून में क्या जो किसानों को सड़कों पर गुजारा कर रहे हैं किसान।

आखिर क्यों थोपा गया है कृषि बिलों को जिससे किसानों को सड़कों पर आना पड़ा।

नई दिल्ली :किसानों नें गाज़ीपुर हाईवे पूरी तरह से बंद कर दिया. हाईवे पर दोनों तरफ़ जाम लग गया गाड़ियों को लंबी लंबी लाइने लग गई. पुलिस प्रशासन भी कुछ नहीं कर पा रहा किसानों के आगे. किसानों ने हाईवे पर दोनों तरफ़ अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर पूरी तरह से बंद कर दिया.

बड़ मुश्किल से खुला जाम

पुलिस नें किसान ने चौधरी राकेश टिकैत से बात कर के बड़ी मुश्किल से हाईवे खुलवाया. किसान नेता नें कहा कि सरकार हमारी बाते नहीं मानी हो पूरी दिल्ली में जाम लग सकता है।किसानों का ये धरना प्रदर्शन पिच्छले माह की 26तारीख से शुुरू हुुुआ था आज तक भी जाारी है, किसान अपनी तीन माँगो को लेेेकर ये धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।

सरकार अपना पक्ष पहले ही रख चुकी है।

हालांकिसरकार पहले ही अपना पक्ष रख चुुुुुकी जिसमे कहा गया है कि ना तो MSP बन्द होगी और ना ही मण्डी बन्द होगी परन्तु किसान इस बात को लेकर आशंंकित है ।या तो सरकार अपनी बात को समझा नहीं पा रही या किसान समझ नहीं पा रहे, सरकार को अपनी बात समझााने के लिए अपना अड़़ियल रबैैैया त्य्या्या कर किसानों के मध्य जा कर उन्हें अपनी बात समझाये ताकि शीत ऋतु के मोषम में राते बड़ी मुुुश्किल गुुुज़रती हैं ।सरकार ओर किसानों को कमेटी गठित कर कोई बीच का रास्ता निकालना चाहिए ।

Share and Enjoy !

Shares

Taukeer Ahamad

ये अपने आस-पास की दैनिक हल चल को अपने शब्दों में लिखकर वेब पोर्टल पर प्रकाशित करते हैं ।

Read Previous

अंगूठा छाप नहीं लड़ेंगे पंचायत चुनाव ।दो बच्चों का नियम भी हो सकता है लागू।

Read Next

मिट्टी के ढ़ेर के नीचे दब कर 3 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published.

   
Shares