
किसान आंदोलन जारी।
किसान क्रांति के 27 दिन बाद भी सरकार के बिल में कोई बदलाव नहीं आया है बार बार किसानों से मीटिंग फिक्स होती हैं लेकिन उसका कोई समाधान नहीं निकल पा रहा हैं किसानों का कहना है कि सरकार ये तीनों कानून वापस ले उसके बाद किसानों के लिये ऐसा कानून बनाए जिससे किसान अपना अनाज सीधे तौर पर बेच सके. किसान क्रांति के शीर्ष नेताओं नें सरकार के आगे झुकने से साफ़ इंकार कर दिया है उनका कहना है या तो बिल वापस ले नहीं तो क्रांति जारी रहेगी. एक ख़बर के मुताबिक़ लाखों किसान और दिल्ली कूच की तैयरी कर रहे हैं और लाखों किसान राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से दिल्ली आ रहे हैं कोई भी मंत्री किसानों से मिलने कोई तैय्यार नहीं है या किसानों के बीच जा कर उनसे बात करे.
Tags: #किसान