
नहीं रहे खुर्जा के पूर्व विधायक रविंद्र राघव और पप्पन भैया पंच तत्व में हुए विलीन।
विधानसभा क्षेत्र खुर्जा से पूर्व विधायक रहे रविंद्र राघव उर्फ पप्पन भैया का पार्थिव शरीर मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। उनके पैतृक गांव बनेल में बड़े पुत्र राजा राघव ने मुखाग्नि दी। कई राजनीतिक दलों के नेता और समाजसेवियों ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी।देहरादून में स्थित उनके आवास पर हृदय गति रुक जाने से पूर्व विधायक रविंद्र राघव का सोमवार सुबह निधन हो गया था सोमवार शाम उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव बनेल लाया गया जहां लोगों ने अपने नेता के अंतिम दर्शन किए। मंगलवार सुबह 10:00 बजे उनके आवास से अंतिम यात्रा शुरू हुई। बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए और पुष्प अर्पित किए पुलिस ने सलामी दी।
Tags: news