
मासूम बच्चे की लाश देख इलाके में सनसनी।
बुलन्दशहर जिले की तहसील स्याना के अन्तर्गत लगने वाले थाना नरसेना के गाँव गजरौला के जंगलों में एक लगभग दस/ बारह वर्ष उम्र के बालक का शव पोली बैग में बन्द मिला ।
शव गंगा नदी से दो सौ मीटर की दूरी पर ठहरे हुए जल में पास से गुज़र रहे ग्रामीणों को दिखाई दिया ।
जिसकीसूचना ग्रामीणों ने तुरंत ग्राम प्रधान को दी ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना तुरंत थाना नरसेना को पहुंचाई ख़बर मिलते ही थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे ।
शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।घटना की जानकारी आला अधिकारियों को भी पहुँचा दी गई है ।
खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है ।
शवको कहीं ओर से लाकर फेंका गया है जिससे शव की शिनाख्त नहीं हो पाई ।मृतक बालक ने पैरों में जूते नीले रंग के उन जूतों में फीत लाल रंग के ,हरा काला रंग का लोवर, लाल रंग की शर्ट के ऊपर मटीले रंग की सदरी पहने हुए है ।
मिट्टी के ढ़ेर के नीचे दब कर 3 की मौत