
जेठ के गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। इसी मौके पर लोगों ने अपने बच्चों का अष्टम संस्कार भी पूरा किया। सिद्ध बाबा alt=”” width=”780″ height=”1040″ class=”aligncenter size-full wp-image-6165″ />के किनारे बह रही गंगा नदी में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक डुबकी लगाई।
गंगा दशहरा के मौके पर लोगों की भीड़ स्नान करने के लिए उमड़ी। फिलहाल गंगा के पानी का स्तर बहुत बढ़ गया है। फिर भी सावधानीपूर्वक लोगों ने गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा में डुबकी लगाई।
