गऊशालाओ में लापरवाही का नतीजा है गायों की मौत

अनवार खान की कलम से सच ओर कुछ नहीं सिर्फ सच।
बुलन्दशहर :तहसील अनूपशहर क्षेत्र के गाँव मलकपुर में बनी गऊशाला में आज चार गायों की मृत्यु हो गई है तथा चार से अधिक गाय गम्भीर रूप से बीमार है।सूचना अनूपशहर एसडीएम को मिलते ही एसडीएम घटना स्थल पर पहुंचे जाकर गऊशाला की व्यवस्था को देख कर फटकार लगाई, मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।मामले की जांच जारी है ।

गऊशाला की व्यवस्थाओ सवाल करती है गायों की मौत?

गऊशाला के अन्दर की ओर झांक कर देखा तो ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो व्यवस्थाओं को संभालने वाला नहीं है चारों ओर गन्दगी ही गन्दगी है?इस बात को इंगित कर रही है चारों गायों की मौत अगर साफ सफाई को सुचारू रूप से संचालित किया जाता तो आज इन पशुओं के शरीर में कीडे नहीं पडते ।

चारे का भी आभाव दिखाई दिया 

अगर पशुओं के चारे के बारे में बात की तो सेवादार ने बताओ सूखा चारा तो है परन्तु उसको खास रातव के साथ दिया जाता है तो ही खिलाया जा सकता है ।खल चोकर आदि का बहुत ज्यादा कमी रहती है ।
हरा चारा भी नहीं मिलता है?यदि शरीर को हृष्ट-पुष्ट रखना है तो सन्तुलित आहार जरूरी होता है चाहे वो मनुष्य हो या फिर पशु ।पशुपालन विभाग की तरफ से कभी भी किसी को पशुओं के चारे की गुणवत्ता को चेक करते कभी भी नहीं देखा, चिकित्सा सुविधाओं की तो दूर की बात आये दिन ऐसी घटना जगह जगह पर देखने को मिल जायेंगी ।

आवारा भी घूमती देख सकते हैं

आपके लिए एक ओर पतेे की बात बताता हूँ कि आपको आपके आस पास आवारा,

पशुओं को घूमते देखा होगा ये आते कहाँ से से हैं इनको छोडता कौन है हम सबके बीच में ही रहते हैं वो ओर आप इस बात से अनजान नहीं है कि इनको आवारा छोड़कर अपनी फसलों को क्षतिग्रस्त होने के लिए आखिर हम ऐसा करते क्यों है जिससे फसलों को भारी नुकसान होता है ।

 

  • कोरोना की तबाही को नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

कोरोना का संक्रमण तबाही मचाने वाला है ।होशियार रह

जिले की राहत भरी खबर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

  1. व्यापारियों को मिली एक ओर राहत

Share and Enjoy !

Shares

Dainik Dirashya

The reports are Dainik Dirashya Bulandshahr Uttar Pradesh

Read Previous

कोरोना का संक्रमण तबाही मचाने वाला है होशियार रहो

Read Next

दैनिक दृश्य बुलन्दशहर

Leave a Reply

Your email address will not be published.

   
Shares