घर बैठे ही बनाएं पैन कार्ड मात्र दस मिनट में पैन कार्ड तैयार

अगर आपको भी बनवाना चाहते हैं पैन कार्ड वो भी घर बैठे सिर्फ 50₹ खर्च करके घर मंगा सकते हैं पैन कार्ड दलालों के झंझटों से बचना चाहते हैं तो आपको हमारी पोस्ट को अन्त तक जरूर पढ़ें हम आपको बता रहे हैं कैसे बनाएं घर बैठे ही पैन कार्ड।

कैसे बनाएं घर बैठे पैन कार्ड।

अब घर बैठे 10 मिनट में बनवाएं पैन कार्ड |

PAN Card New : पेन कार्डअब घर बैठे 10 मिनट में बनवाएं , जानें क्या है पूरी प्रक्रिया विस्तार से।
how to apply for pan card online : आयकर रिटर्न भरना हो या फिर बैंक से जुड़े कोई भी काम करना हो, तो आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है।

बिना पैन कार्ड के आप कई सेवाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे.।

पैन कार्ड बनवाने को लेकर लोगों को कुछ ज्यादा ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लोगो को इस बात की जानकारी नहीं होती है तो वो फिर दलालों का शिकार होते हैं।

इनदलालों के चंगुल से मुक्ति का मार्ग मैं आपको बताना चाहता हूं।

PAN card

वगेर दलालों के कैसे बनाएं पेन कार्ड।

महज़ 10 मिनट में घर बैठे पेन कार्ड को आनलाइन बनाने की विधि बता रहे हैं हम। क्या है पेन कार्ड को आनलाइन बनाने की प्रक्रिया।

क्योंकि आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स करदाताओं के लिए इंस्टैंट परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) जारी करने की विशेष सुविधा को लॉन्च किया गया है।

आधार कार्ड की सहायता से 10मिनट में पैन कार्ड

आधार नम्बर की मदद से कोई भी व्यक्ति मात्र 10 मिनट में घर बैठे पेन कार्ड आनलाईन बना सकता है वो भी बिल्कुल मुफ़्त।
क्या करना है आपको
सबसे पहले आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना है।

👉ई-फाइलिंग पोर्टल

इसके बाद आपको Insant PAN THOUGHT ADHAR Sectionम मेंQuick links पर जाना होगा।

 

दैनिक दृश्य पैन कार्ड

उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा,

जिसमें Get New PAN पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको नये पेन कार्ड के लिए आपको अपना आधार नम्बर भरना होगा।
फिर उसके बाद कैप्चा कोड भरकर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजें।मोबाइल में जो ओटीपी(OTP) आयेगा उसे प्रमाणित कराना होगा।

फिर आधार की डिटेल को भी प्रमाणित करना होगा.

उसके बाद ई-मेल आईडी को वेरीफाई करना होगा.
उसके बाद आधार नम्बर के e-kycडाटा को UIDAI के साथ साझा करना है जिससे आपको इंस्टैंट पेन मिलेगा।
अब आप अपने पेन कार्ड को PDF फार्मेट को डाउनलोड कर सकते हैं।
इस पूरी प्रक्रिया में आपको किसी भी प्रकार का काग़ज़ नहीं देना है।

आप चाहें तो 50 रुपये में पैन कार्ड का रिप्रिंट ऑर्डर करके लैमिनेटेड पैन कार्ड अपने घर के एड्रेस पर भी मंगा सकते हैं.

 

Share and Enjoy !

Shares

Dainik Dirashya

The reports are Dainik Dirashya Bulandshahr Uttar Pradesh

Read Previous

किसानों ने लाल किले पर झंडा फहराया

Read Next

धरती के वृक्ष

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

   
Shares