
चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं माजरा माली की मड्डियां के निवासी आने जाने वाले रास्ते की लगी है खांशी।
गांव के निवासियों को हो रही है परेशानी ऐसा लगता है कोई नहीं है सुनने वाला शानी। शासन प्रशासन को भी करा चुके हैं ज्ञान फिर किसी ने नहीं लिया संज्ञान। गांव के लोगों को ही नहीं बल्कि इस गांव के आसपास के गांवों के लोगों को भी इस राह से गुजरना पड़ता है।
जिला बुलंदशहर की विधानसभा क्षेत्र स्याना के ब्लॉक ऊंचागांव के गांव माजरा माली की मड्डियां के निवासियों ने आगामी दस फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में अपने मताधिकार को न देने का फैसला किया है इस तरह के चुनाव बहिष्कार करने की मुख्य बजह गांव का मुख्य रास्ते का बदहाल होना है।
रास्ते की बदहाल स्थिति को लेकर गांव के लोगों ने शासन प्रशासन को भी कैई बार अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन इस राह की बदहाल स्थिति को लेकर शासन प्रशासन गंभीर नहीं हुआ।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=4836285096453401&id=100002158764880
नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ें प्रशासन को दी गई जानकारी।
Lalit Bhati

Tags: #bulandshahr #उत्तरप्रदेशकांग्रेस #उत्तरप्रदेशपुलिस#बुलनशहरपुलिस #उत्तरप्रदेशभाजपा #भाजपाबुलन्दशहर #संजयशर्माविधायक #पूनमपण्डित news Uttar Pradesh Congress समाचार