
जहांगीराबाद पुलिस मुठभेड़ की फोटो
जहांगीराबाद पुलिस की मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश के पास से बरामद हुआ एक कुंटल गोश्त ओर असलहा।
जहांगीराबाद पुलिस ने दो मांस तस्करों को दबोचा है। देर रात हुई पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलियों की तड़ा तड़ा हट से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। जहांगीराबाद पुलिस ने दो मांस तस्करों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है।
घटना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव रेवाड़ा में हुई है। पुलिस को घटनास्थल से एक कुंतल से अधिक मास और असलहा बरामद हुए हैं।
पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी की क्षेत्र में मांस की तस्करी हो रही है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया खुद को गिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की जिससे तस्करों को गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए।
मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाशों की पहचान ताहिर निवासी मलकपुर अनूपशहर तथा समीम निवासी ग्राम रेवाड़ा जहांगीराबाद के रूप में हुई है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार आरोपियों में असलम मलकपुर अनूपशहर तथा कमरुद्दीन निवासी रेवाड़ा जहांगीराबाद के रूप में पुलिस को फरार आरोपियों की तलाश है।
फरार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे।
“लगभग ढाई 3 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ सातिर गोकस वहां इकट्ठा हैं इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की लगभग चार बजे पुलिस मुठभेड़ हुई। और क्रास फाइरिग हुई इस फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी है उनके कब्जे से लगभग एक कुन्टल मांस, तमंचा कारतूस मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं,दो अपराधी मौके से कौहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए हैं। उन्हें पकड़ने के प्रयास किया जा रहा है।”
एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह
( बुलंदशहर)