
नई दिल्ली : जापान में चल रहे पैरालंपिक्स खेलों में भारत के लिए बहुत शानदार दिन रहा | पैरा बैडमिंटन में भारत के प्रमोद भगत नें पैरालंपिक्स बैडमिंटन के फाइनल में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 21-14,21-17 से हराया.प्रमोद ने सेमीफाइनल में जापान के फुजिहारा डाइसुके को 21-11, 21-16 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। और डेनियल बेथेल को फाइनल में हारकर भारत को चौथा गोल्ड मेडल दिलाया. इसी के साथ भारत नें अपने पदको की संख्या 17 कर लीं हैं. रविवार को होने वाले खेलों में भारत को उम्मीद है कि और कुछ मेडल भारत की झोली में आये.
Tags: समाचार