अनवार खान की कलम से सच ओर कुछ नहीं सिर्फ सच।
बुलन्दशहर:जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिले के समस्त नागरिकों से आयुष कवच एप्प एवं आरोग्य सेतु एप्प डाऊनलोड करने की अपील की है जिसमें कहा गया है कि कोरोना संक्रमण से खुद की सुरक्षा एवं शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए इन दोनों एप्पों को अपने फोन में रखना अनिवार्य है ।इस एप्प को अधिक से अधिक डाऊनलोड कराने हेतु जिला प्रशासन की ओर से अत्यधिक संख्या में डाऊनलोड करने वाले ग्राम पंचायत, मोहल्ले,ब्लाक एवं तहसील को प्रशक्ति पत्र एवं प्रोत्साहन धनराशि प्रदत्त की जाएगी ।प्रथम-3 ग्राम पंचायतों, मोहल्लों के साथ सबसे अव्वल ब्लाक, तहसीलों को चिन्हित कर उन्हें पुरुस्कृत किया जायेगा ।जिनके द्वारा अपनी वर्तमान जनसंख्या के सापेक्ष सबसे ज्यादा प्रतिशत लोगों द्वारा ये दोनों एप्प डाऊनलोड किये जायेंगे।
“आरोग्य सेतु एप्प डाऊनलोड करने के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu iOS : https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357
आयुष कवच डाऊनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.stucare.ayush
विजेताओं का किये जाने का आधार/शर्ते निम्नवत होंगी –
} प्रोत्साहन धनराशि {