
Mukesh Ambani photo gallery
जैश – उल – हिंद नामक आतंकी संगठन ने ली मुकेश अम्बानी के घर के बाहर खड़ी विस्फोटक से भरी गाड़ी की ज़िम्मेदारी
मुकेश अम्बानी के घर के बाहर खड़ी मिली विस्फोटक से भरी गाड़ी की ज़िम्मेदारी जैश – उल – हिन्द नामक आतंकी संगठन ने ली है, टेलीग्राम एप से इस संगठन ने दावा किया है, यह वही संगठन है जिसने दिल्ली में इज़राइल एम्बेसी के पास हुए ब्लास्ट की ज़िम्मेदारी ली थी,
18 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक संदिग्ध स्कोर्पियो गाड़ी खड़ी मिली, जब उसको चेक किया गया तब उसमे जिलेटिन की 20 छड़ी बरामद हुई थी, अब उस गाड़ी की ज़िम्मेदारी टेलीग्राम नामक एप पर आतंकी संगठन ने ली है और साथ ही उसने एक मैसेज भी लिखा है,
उस मैसेज में आतंकी संगठन ने भारतीय सुरक्षा एवं जाँच एजेंसियों को चुनौती देते हुए लिखा है, ” अगर रोक सकते हो तो रोक लो, तुम कुछ नहीं कर पाए थे, जब हमने तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में तुम्हें हिट किया था, तुमने मोसाद के साथ भी हाथ मिलाया लेकिन कुछ नहीं हुआ, तुम लोग बुरी तरह फैल हो गए और आगे भी तुम्हें क़ामयाबी नही मिलेगी,”
आगे इसी मैसेज में अम्बानी के लिए लिखा है, ” तुम्हें मालूम है कि तुमको क्या करना है, बस पैसे ट्रांसफर करो दो, जो तुमको पहले भी बोला गया था,” पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है ।
