
बुलन्दशहर:टिड्डियों का दल आगरा से तीस किलोमीटर दूर है कभी जिले में टिड्डियों का प्रवेश हो सकता है जिसको लेकर जिला प्रशासन जागरूक है टिड्डियों से बचाव के लिए कृषि विभाग की ओर से इनसे बचने के उपाय सुझाए गए हैं जिसमें कहा गया है कि-
(1)ध्वनि उतपन्न करके भी भगाया जा सकता है जैसे ढोल, नगाड़े, तासे, डीजे, करतल ध्वनि आदि
(2)कीटनाशक रसायनों के प्रयोग से भी टिड्डियों को भगाया जा सकता है ।
(3)अग्नि, पटाखे को सावधानीपूर्वक प्रयोग करके भगाया जा सकता है ।
(4)टिड्डियों का दल शाम सात /आठ बजे के मध्य जमीन पर बैठता है ओर सुबह आठ/नौ बजे पुनः ऊडान भरता है इसी अवधि में कीटनाशकों का छिड़काव जरूरी है ।