टिड्डियों के प्रकोप से बचने, रोकथाम के मद्देनजर डी एम रविन्द्र कुमार ने की बैठक ।

बुलन्दशहर:प्रदेश में टिड्डियों के प्रवेश को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार ने जिले के सभी मुख्य अधिकारीयों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के झाँसी, ललितपुर आदि जिलों में टिड्डियों का प्रवेश हो चुका है जिले में टिड्डियों का प्रवेश नहीं हो, उनके रोकथाम के इन्तजाम के लिए बडे पैमाने पर जागरूकता फैलाने के लिए तहसील, ग्राम स्तर पर भी जाने की आवश्यकता पड़ेगी, ताकि किसान भाईयों को राहत ओर बचाव समय रहते मिल सके ।

अधिकारियों के साथ बैठक करते जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार ।

समय रहते टिड्डियों के प्रकोप से बचने व सफल बनाने पर चर्चा

 

  1. जनपद स्तरीय अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने निर्धारित विकास कार्यों के लक्ष्यों को समय रहते उन्हे पुरा करने के विषय पर चर्चा करते हुए ।कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी के साथ उनमें गुणवत्तापुर्ण सामग्रियों के प्रयोग किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है ।

Share and Enjoy !

Shares

Dainik Dirashya

The reports are Dainik Dirashya Bulandshahr Uttar Pradesh

Read Previous

Dainikdirashya Bulandshahr आपातकाल में में कैसे सुरक्षित रहा जाये ।

Read Next

थाना प्रभारियो ने किया अपने अपने क्षेत्रों में पैदल मार्चDainik Dirashya Bulandshahr

Leave a Reply

Your email address will not be published.

   
Shares