
डांस दीवाने : माधुरी दीक्षित के हाथ से मां को साड़ी लेता देख भावुक हो जाते हैं उदय सिंह ।
कलर्स टीवी शो “डांस दीवाने 3″शुरू होने में अब बस केवल एक ही दिन रह गया है। 20 मार्च को शो स्टार्ट हो जाएगा। ऑडिशन राउंड में मेकर्स ने टॉप कंटेस्टेंट्स चुन लिए हैं। सबसे अधिक चर्चा शो में आए मध्य प्रदेश के उदय सिंह की हो रही है। उदयसिंह मध्य प्रदेश के नीमच से आए हैं। 20 तारीख को शो के ग्रैंड प्रीमियर में इतना जबरदस्त परफार्मेंस करेंगे कि देखकर शो के जज और गेस्ट रेमो डीसूजा भावुक हो जाते हैैं।वही शो की जज माधुरी दीक्षित भी उदय की मां के लिए गिफ्ट के तौर पर एक साड़ी लेकर आती हैैं । यह सब देख कर उदय रोने लग जाते हैं देखें यह भावुक वीडियो।
Tags: मनोरंजन