दक्षिण मेरठ विधानसभा के वार्ड नम्बर 1 से भारत भूषण जाटव को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

दक्षिण मेरठ विधानसभा के वार्ड नम्बर 1 से भारत भूषण जाटव को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

अपने मेरठ दक्षिण विधानसभा में भारत भूषण जाटव को वार्ड 1 नई बस्ती लल्लापुरा का अध्यक्ष मनोनीत किया व देवेंद्र कुमार को वार्ड 2 मलयाना का अध्यक्ष नियुक्त किया और रणपाल सिंह जाटव को वार्ड 11 शिवपुरम मोहकमपुर का वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किया !*
*सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं हमें सभी पदाधिकारियों से आशा है कि पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे और दलित समाज के साथ-साथ सर्व समाज को साथ जोड़कर चलेंगे !*

मिशन 2022 को में रखकर ही इस  का गठन किया गया है ।

*सपा नेता इंजीनियर गुलशेर राणा,* दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष आस मोहम्मद चौधरी, लीगल एडवाइजर उमेश गौतम एडवोकेट, महानगर उपाध्यक्ष शान मोहम्मद अल्वी, महानगर सचिव अशोक जाटव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भारत भूषण जाटव व अन्य  कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र सोंपते हुए सपा अधिकारी

Share and Enjoy !

Shares

Dainik Dirashya

The reports are Dainik Dirashya Bulandshahr Uttar Pradesh

Read Previous

अमरगढ़ पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधक वेदराम सिंह के खिलाफ एनसीआर दर्ज।

Read Next

तुमने लवों को अपने क्यूं बन्द रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

   
Shares