
दक्षिण मेरठ विधानसभा के वार्ड नम्बर 1 से भारत भूषण जाटव को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
अपने मेरठ दक्षिण विधानसभा में भारत भूषण जाटव को वार्ड 1 नई बस्ती लल्लापुरा का अध्यक्ष मनोनीत किया व देवेंद्र कुमार को वार्ड 2 मलयाना का अध्यक्ष नियुक्त किया और रणपाल सिंह जाटव को वार्ड 11 शिवपुरम मोहकमपुर का वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किया !*
*सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं हमें सभी पदाधिकारियों से आशा है कि पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे और दलित समाज के साथ-साथ सर्व समाज को साथ जोड़कर चलेंगे !*
मिशन 2022 को में रखकर ही इस का गठन किया गया है ।
*सपा नेता इंजीनियर गुलशेर राणा,* दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष आस मोहम्मद चौधरी, लीगल एडवाइजर उमेश गौतम एडवोकेट, महानगर उपाध्यक्ष शान मोहम्मद अल्वी, महानगर सचिव अशोक जाटव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags: news