
हरीश रावत से मुलाकात करते युवा नेता Preet Ahru
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरीश रावत से Preet Ahru यूथ कांग्रेस नेता पटियाला पंजाब ने भेंट कर आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई।
महासचिव हरिश रावत ने राज्य के युवाओं और छात्रों को हो रही कठिनाइयों पर भी चर्चा की और इन कठिनाइयों के लिए उचित सलाह भी दी उन्होंने कहा कि युवाओं में उत्साह और भागीदारी बनी रहनी चाहिए उनकी हर समस्याओं का समाधान हो, युवाओं को जहां मेरी आवश्यकता पड़े तो आप मुझसे सीधे सम्पर्क करें और समस्याओं से अवगत कराएं। मैं हर सम्भव समस्या का हल करने का प्रयास करुंगा।

हमारे लिए इस खबर को प्रीत अहरू ने भेजा है
Name _ Preet Ahru
Youth Congress Leader
State_ Punjab
District_ Patiala
Tags: समाचार