
Poonam Pandit Poonam Pandit Poonam Pandit
पूनम पण्डित ने स्याना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार पूनम पण्डित ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
पूनम पण्डित ने कांग्रेस के टिकट पर स्याना विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल कर अपनी दावेदारी मजबूत करने की ओर कदम बढ़ाया है। किसान आंदोलन में सुर्खियां बटोरने वाली पूनम पण्डित को कांग्रेस पार्टी ने बुलन्दशहर जिले की स्याना विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है।
पूनम पण्डित अपनी वाकपटुता से किसान आंदोलन से सोसल मीडिया में सुर्खियां बटोरने वाली पूनम पण्डित अपनी ठेठ भाषा से बेवाक अन्दज में जबाव देने वाली पूनम पण्डित ने स्याना विधानसभा क्षेत्र 66 से नामांकन पत्र भर अपने चुनावी रण को तैयार हो गई है।
कौन है पूनम पण्डित। पूनम पण्डित की जीवनी क्या है।
कौन है पूनम पंडित
26 वर्षीय पूनम पंडित मूल रूप से बुलंदशहर जिले में सिकंदराबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर की रहने वाली हैं। पिता विनोद पंडित का करीब आठ साल पहले देहांत हो चुका था। दो बहनों पूजा पंडित व संध्या पंडित की शादी हो चुकी है। भाई पिंटू पंडित मेरठ में जॉब करता है। एक समय में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की बाउंसर रहीं पूनम पंडित शुरुआत से गाजीपुर बॉर्डर के किसान आंदोलन का हिस्सा रहीं। यूपी, दिल्ली, हरियाणा में अनेक मंचों पर जाकर उन्होंने किसानों का समर्थन किया। पूनम नेशनल शूटर भी रह चुकी हैं। उन्होंने रूरल यूथ गेम के अंतर्गत 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था। वह नेपाल समेत कई जगह मेडल जीत चुकी हैं।