
ये भी पढ़ें:-👉✍️✍️घर बैठे ही बनाएं पैन कार्ड मात्र दस मिनट में पैन कार्ड तैयार
Tags: PAN card
यह दस्तावेज बहुत ही उपयोगी होता है। अगर इस उपयोगी दस्तावेज में भूलवश कोई त्रुटि हो जाती है तो इसे कैसे सुधारा जा सकता है। पोस्ट को नीचे तक पढ़े।
पैन कार्ड में फोटो बदलने के लिए अपनाएं निम्नलिखित तरीका
👉सबसे पहले NSDL की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
👉 इसके बाद Application Type ओफसन पर क्लिक करें , changes or corrections in existing PAN CARD को चुनें।
👉अब कैटागिरी मेनु से INDIVIDUAL ओफसन को चुनें।
👉 इसके बाद सभी जरूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें और SUBMIT पर क्लिक करें।
👉पैन Application पर ही आगे बढ़ाए और KYC के विकल्प को चुनें।
👉इसके बाद Photo Mismatch or Signature Mismatch का विकल्प दिखाई देगा
👉 यहां फोटो बदलने के लिए या सिग्नेचर बदलने के विकल्प को चुनें।
👉यहां अपने माता-पिता की जानकारी ध्यानपूर्वक भरें और Next वटन पर क्लिक करें।
सभी जरूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद आवेदक को पहचान प्रमाण पत्र एंडर्स पहचान प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाणपत्र के दस्तावेज भी संलग्न करें।
👉 इसके बाद Declaration पर टिक कर Submit वटन पर क्लिक करें।
👉 फोटोग्राफ ओर सिग्नेचर में परिवर्तन करने के लिए आवेदन शुल्क भारत के लिए (101₹) जीएसटी सहित।
और भारत से बाहर पते के लिए (1011₹) जीएसटी सहित हैं।
👉पुरी प्रक्रिया के बाद एक 15अंको की पावती रसीद मिलेगी।
👉 Application के प्रिन्ट आउट को आयकर विभाग Income tax PAN service Unit को भेज दें।
👉 पावती नम्बर से Application को ट्रेक किया जा सकता है।
अनवार खान [email protected] दैनिक दृश्य के सम्पादक हैं ये अपने अनुभव से देश दुनिया में हो रही सामाजिक व्यवस्था अव्यवस्था को अपने शब्दों में लिखकर वेब पोर्टल पर प्रकाशित करते हैं। केवल सच्ची खबरें, कहानी, किस्से, यात्राओं के विरतान्त, आंखों देखी घटनाओं को अपने शब्दों में, क्या हुआ, कहा हुआ,कब हुआ, कैसे हुआ, किसने किया आदि विन्दुओ पर अपने विचार, टीका टिप्पणी और संदर्भ में भी लेखन करते हैं।