बच्चों को किया पुरस्कृत उनके उज्जवल भविष्य निर्माण में गुरु की कृपा

बच्चों को किया पुरस्कृत उनके उज्जवल भविष्य निर्माण में गुरु की कृपा का आशीर्वाद होता है।

बच्चों को पुरस्कार एक अनमोल धरोहर होती है।इस धरोहर से जुड़ी होती हैं यादें ये यादें यदि संजोकर रखी जायें तो इससे जुड़े लोग भविष्य में कभी मौका आता है तो बच्चा अवश्य ही उस मौके पर अपने अध्यापक अध्यापिकाओं को याद करता है। गुरु के लिए वो पल किसी पुरुस्कार से कम नहीं होता। गुरु उस अपने आप को गोरवान्वित महसूस करता है मेरा जीवन सफल हो गया।

आजादी के अमरत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के अवसर पर आयोजित समारोह में बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।

कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों/छात्राओं के नाम और गांव सहित सूची
कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों/छात्राओं के नाम और गांव सहित सूची

आजादी के अमरत महोत्सव की पावन वेला पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को भी सफल बनाया गया।इस कार्यक्रम में शामिल हुए उन विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए जिन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से कक्षाओं में अपने आपको बेहतर बनाये रखा।

कक्षाओं में बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करने का जो दायित्व गुरुओं पर होता है। उज्जवल भविष्य के निर्माता आपको में सिर्फ धन्यवाद कर सकता हूं आप इसे स्वीकार करो। कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त सभी बच्चों को बधाई दैनिक दृश्य आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

आपके लिए हमारा विचार कैसा लगा हमें अवश्य बताएं हमरा मोबाइल नंबर/WhatsApp  9758304408 ,9149116233

आपके लिए हम सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे।

 

Share and Enjoy !

Shares

anwar khan

अनवार खान [email protected] दैनिक दृश्य के सम्पादक हैं ये अपने अनुभव से देश दुनिया में हो रही सामाजिक व्यवस्था अव्यवस्था को अपने शब्दों में लिखकर वेब पोर्टल पर प्रकाशित करते हैं। केवल सच्ची खबरें, कहानी, किस्से, यात्राओं के विरतान्त, आंखों देखी घटनाओं को अपने शब्दों में, क्या हुआ, कहा हुआ,कब हुआ, कैसे हुआ, किसने किया आदि विन्दुओ पर अपने विचार, टीका टिप्पणी और संदर्भ में भी लेखन करते हैं।

Read Previous

आजादी के अमरत महोत्सव में शामिल हुए भविष्य के निर्माता

Read Next

गंगा नदी पर बने सेतु को अमरोहा बुलंदशहर से जोड़ने वाली सड़क बाढ़ से क्षतिग्रस्त आवागमन ठप्प।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

   
Shares