
बालीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे।अपनी अभिनय प्रतिभा से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता के अभिनय को सदैव याद किया जाएगा।
बालीवुड के सुप्रसिद्ध दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे 7 जुलाई 2021 बुधवार को 7:30 बजे निधन हो गया वह 98 साल के थे। मंगलवार को दोपहर के समय उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जो उनके लिए मुम्बई के हिन्दुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी पत्नी शायरा बानो ने उपरोक्त जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से जारी करते हुए कहा कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, उनके फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ जम गया गया था जिसे चिकित्सकों ने सफलता पुर्वक निकाल लिया गया है,अब उनकी तबीयत स्थिर है हम उन्हें घर ले जाने के लिए डाक्टरों की इजाजत का इन्तजार कर रहे हैं।
फिल्मी करियर की शुरूआत।
सुप्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी।
इस सुप्रसिद्ध दिग्गज अभिनेता ने पैंसठ से अधिक फिल्मों में अभिनय किया।
दिलीप कुमार ने इन प्रमुख फिल्मों में कार्य किया अंदाज 1949 आन 1952 दाग 1952 देवदास 1955 आजाद 1955 mughal-e-azam 1960 गंगा जमुना 1961 राम और श्याम 1967 जैसी फिल्मों में नजर आए 1976 में दिलीप कुमार ने कौन से 5 साल का ब्रेक लिया इसके बाद 1981 में उन्होंने क्रांति फिल्म से वापसी की थी इसके बाद वह शक्ति 1982 मसान 1984 कर्मा 1986 सौदागर 1991 काम किया उन्होंने आखिरी फिल्म किला थी जो 1998 में रिलीज हुई।
मनोरंजन की दुनिया में शोक की लहर
सुप्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। बालीवुड के दिग्गज अभिनेता को कई अभिनेत्रियों अभिनेताओं राजनीतिक पार्टियों ने अपने शोक सन्देश ट्विटर अकाउंट पर शेयर करें हैं।
बालीवुड अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट किया है
https://twitter.com/ajaydevgn/status/1412609722478329858?s=19
इतिहासकार एस इरफान हवीवी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है
https://twitter.com/irfhabib/status/1412608029195792388?s=19
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर लिखा है
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1412600919615852546?s=19
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को शोक सन्देश लिखा है
https://twitter.com/narendramodi/status/1412608634673004546?s=19