बुलंदशहर में फिर झमाझम बारिश

रविवार की दोपहर से झमाझम बारिश ने कहीं लोगों राहत पहुंचाई तो कहीं बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। लगातार की बारिश ने लोगों आने- जाने की समस्या खड़ी कर दी। बारिश से सबसे ज्यादा आफत किसानों की हुई है धान की फसल को बहुत नुक्सान हुआ है

दो दिन से पड़ रही गर्मी की की तपिश से रविवार की बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई। तो वहीं धमाकेदार बारिश ने लोगों को आने-जाने में मुसीबतें खड़ी कर दी। वो हमारे बुजुर्ग कहते हैं न “सुखा साल की झेल लेंगे लेकिन बारिश दो दिन की नहीं झिलती “

आज की बारिश में इस कथन का स्पष्ट प्रभाव देखने को मिला। जहां कच्चे रास्ते थे बारिश से आफत ज्यादा रही। लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।

रविवार से लेकर अभी तक बारिश की झमाझम बूंदें लगातार पड़ रही है। जिसके चलते किसानों की धान की फसल को नुकसान उठाना पड़ा है। बारिश के पानी से खेत तालाबों में तब्दील हो गए हैं।

Share and Enjoy !

Shares

SHAHANAJ KHAN

शहनाज़ खान दैनिक दृश्य की सह-संस्थापक एवं सम्पादक है इन्हें लिखने का शौक है। अपनी कविताओं को भी जल्द ही आप तक पहुंचाने का प्रयास करुंगी। धन्यवाद

Read Previous

मौसम खराब होने की वजह से “राकी और रानी” फिल्म की शूटिंग  मंगलवार को

Read Next

कोविड रोधी टीकाकरण की 100 करोड़ डोज लगाकर भारत ने रचा इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published.

   
Shares