
बुलन्दशहर:जिले में तीन माह के नवजात शिशु सहित नौ संक्रमित व्यक्तियो की कल शाम तक हो चुकी थी पुष्टि ।अब तक जिले में कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 125 हो गई है जिसमें 83 व्यक्तियों ने कोरोना से उपचारित हो कर घर जा चुके हैं ।दो लोगों की कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान मौत हो चुकी है ।40लोगों का जिले के कोविड चिकित्सालयों में उपचार चल रहा है ।जिन लोगों की कल हुई थी पुष्टि उनमें सिकंदराबाद क्षेत्र से चार, खुर्जा क्षेत्र से तीन एवं बुलन्दशहर से दो संक्रमित की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बाद जिला प्रशासन ने हॉट स्पॉट क्षेत्रों में सक्रियता बढा दी है आवश्यक सेवाओ की डोर से डोर सप्लाई चल रही है ।
दैनिक दृश्य बुलन्दशहर
Tags: news हिन्दी साहित्य