
फोटो क्रेडिट फेसबुक
बुलंदशहर : स्याना – बॉडीबिल्डिंग मे फिर चमका खानपुर का सितारा पिछले कुछ सालो से लगातार युवा बॉडीबिल्डिंग मे झंडे गाड़ रहे हैं, चाहे वो कस्बे के किसी भी समाज से आते हो, यह पिछले कुछ सालो मे कस्बे के लिए चौथा अवार्ड है!
अनस सैफी भी साधारण परिवार से ही आते हैं, गत दिनों मुज़फ्फरनगर के कैराना मे हुई बॉडीबिल्डिंग चैंपियंसशिप प्रतियोगिता मे अनस सैफी ने 60 किलोग्राम भार वर्ग मे सेकंड रह कर कस्बे का मान बढ़ाया है, जिनके कस्बे मे पहुंचने पर युवाओं मे ज़बरदस्त जोश दिखा और ढ़ोल बाजे के साथ स्वागत किया.