भविष्य के गर्भ में छिपा है किसान आंदोलन का परिणाम- इंजिनियर गुलशेर राणा

दैनिक दृश्य

*दिल्ली के बोर्डरो पर इस कड़कड़ाती सर्दी में चल रहे किसान आंदोलन का फैसला क्या होगा यह भविष्य के गर्भ में छिपा है !*

दिल्ली के बार्डरों पर इस कंपकपा देने वाली सर्दी में चल रहे किसानों के आन्दोलन का फैसला क्या होगा ये भविष्य में तय होगा।

लेकिन अगर आप को असल भारत देखना है तो वहां पर देखो सुबह से ही एक जगह पर ही अल्लाह हूं अकबर, वाहेगुरु सतनाम,व हरे रामा हरे कृष्णा के उदघोष से वातावरण धार्मिक हो जाता है सभी धर्म व उम्र की महिलाओं व पुरूष किसी में कोई भेदभाव नहीं हर महिला को चारों तरफ अपने परिवार जैसा माहौल लगता है आस पास के घरों में महिलाओं को स्नान आदि करने की लोग सुविधा दे रहे हैं पढ़ी लिखी लड़की वह लड़के बुजुर्गो की सेवा कर रहे हैं लंगर बना रहे हैं ऐसा नजारा शायद ही लोगों ने पहले देखा हो
इतिहास का अबतक का यह पहला आंदोलन होगा जिसकी तारीफ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक में हो रही है

निवेदक आपका अपना –

*इंजीनियर गुलशेर राणा*

*49-दक्षिण विधानसभा*

*समाजवादी पार्टी मेरठ*

Share and Enjoy !

Shares

anwar khan

अनवार खान [email protected] दैनिक दृश्य के सम्पादक हैं ये अपने अनुभव से देश दुनिया में हो रही सामाजिक व्यवस्था अव्यवस्था को अपने शब्दों में लिखकर वेब पोर्टल पर प्रकाशित करते हैं। केवल सच्ची खबरें, कहानी, किस्से, यात्राओं के विरतान्त, आंखों देखी घटनाओं को अपने शब्दों में, क्या हुआ, कहा हुआ,कब हुआ, कैसे हुआ, किसने किया आदि विन्दुओ पर अपने विचार, टीका टिप्पणी और संदर्भ में भी लेखन करते हैं।

Read Previous

उत्तर प्रदेश सरकार कभी भी जारी कर सकती हैं लेखपाल भर्ती करने की अधिसूचना

Read Next

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया-डा अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

   
Shares