
मसाज सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा पुलिस पर भी लगे गंभीर आरोप पत्रकारों की भी है सांठगांठ
बुलंदशहर के सीओ सिटी व महिला थाना पुलिस ने छापा मारा तो मसाज सेंटर के नाम पर चल रहे देह व्यापार में लिप्त तीन लड़कियों और 2 लड़कों को हिरासत में लिया गया।
एमएमआर मॉल में भी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है एमएमआर बुलंदशहर का प्रतिष्ठित मॉल है।
कॉल सेंटर में चल रहे देह व्यापार के धंधे में गिरफ्तार मैनेजर ने बड़े खुलासे किए हैं। मसाज सेंटर के अंदर बैठे हुए मैनेजर ने बाकायदा ₹900 फीस डिजिटल पेमेंट के माध्यम से वसूली है मैनेजर का दावा है कि वह सब ऐसे ही नहीं चलता पिछले 3 साल से उसका स्पा सेंटर मॉल में जमा है मॉल में एक तरफ कोतवाली देहात है तो दूसरी तरफ चौकी इन सब को भी हर्जाना देना होता है इतना ही नहीं मैनेजर ने खुलासा करते हुए कहा है कि जिले में कुछ और ऐसे लोग भी है जो इस सेंटर में जुड़े हुए हैं।
पुलिस पर भी लगे हैं गंभीर आरोप
मसाज सेंटर के अंदर लड़कियों से मसाज करवाने से लेकर के अलग-अलग चीजों का अलग-अलग रेट है और सीधे सेक्स के नाम पर यहां लड़कियां अंदर आने वाले युवक से ₹2500 वसूलते हैं लड़कियां बताती हैं कि इस काम के लिए गाजियाबाद से यहां रोजाना आती हैं और लड़कियों के स्टाफ को यहां आने वाले पुलिस वालों के साथ भी सेक्स की फ्री मांग पूरी करनी पड़ती है तभी वे अपने आप को सुरक्षित महसूस कर पाती हैं।
सेंट्रल का मालिक है अभी भी फरार
बुलंदशहर के एमएमआर ग्रैंड मॉल में स्पा सेंटर नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट की सूचना पर बुलंदशहर एसएसपी ने जब सीओ सिटी में महिला थाना पुलिस अधिकारी को मौके पर भेजा और छापा मारा तो स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट में शामिल तीन युवतियों को हिरासत में लिया। पुलिस की छापेमारी में इसका मालिक और दो ग्राहक स्पा सेंटर से भागने में कामयाब हो गए हैं। पुलिस और पत्रकारों पर लग रहे यौन उत्पीड़न के आरोपों की भी जांच की जा रही है।