मिग-21 लडाकू विमान दुर्घटना ग्रस्त हादसे में पायलेट की मौत।

मिग-21 MIG-21 वायुसेना का मिग-21 लडाकू विमान दुर्घटना ग्रस्त हादसे में पायलेट की मौत

वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 पंजाब के मोगा के पास बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द में लगभग रात्रि 9:००बजे हुए हादसे में एक पायलेट अभिनव चौधरी की मौत हो गई है।

https://twitter.com/ANI/status/1395554633720897538?s=19

 

मौसम खराब होने के कारण बचाव कार्य पर टीम रात्रि करीब 11:30 बजे पहुंची करीब 3:00 बजे तक बड़ी मशक्कत के बाद पायलट का शव बाहर निकाला गया गर्दन टूटने से पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई समाचार एजेंसी के अनुसार भारतीय वायु सेना ने बताया कि कि दुर्घटनाग्रस्त विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।

https://twitter.com/ANI/status/1395569441144918017?s=19

 

विमान ने हलवारा से राजस्थान के लिए उड़ान भरी थी विमान राजस्थान के सूरतगढ़ जा रहा था रात करीब 9:30 बजे गांव लगियाना खुर्द में जोरदार धमाका हुआ।

 दहशत में आए ग्रामीणों के अनुसार विमान जमीन के अंदर करीब 5 फुट तक धस गया था करीब 100 फुट तक विमान के टुकड़े फेले थे और मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम के अनुसार विमान में आग लगने के कारण रेस्क्यू में देरी हुई।

 भारतीय वायु सेना ने पश्चिमी क्षेत्र में भारतीय वायु सेना के वाइसन विमान की दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1395569673819750409?s=19

 

Share and Enjoy !

Shares

anwar khan

अनवार खान [email protected] दैनिक दृश्य के सम्पादक हैं ये अपने अनुभव से देश दुनिया में हो रही सामाजिक व्यवस्था अव्यवस्था को अपने शब्दों में लिखकर वेब पोर्टल पर प्रकाशित करते हैं। केवल सच्ची खबरें, कहानी, किस्से, यात्राओं के विरतान्त, आंखों देखी घटनाओं को अपने शब्दों में, क्या हुआ, कहा हुआ,कब हुआ, कैसे हुआ, किसने किया आदि विन्दुओ पर अपने विचार, टीका टिप्पणी और संदर्भ में भी लेखन करते हैं।

Read Previous

कोरोना कोविड-19 के भय से भयभीत है देहाती क्षेत्र।

Read Next

बुलंदशहर में खुद लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

   
Shares