
स्याना : थाना नरसेना क्षेत्र के गाँव ढालना में कल एक दर्दनाक हादसा हो गया. गाँव की दो किशोरी व एक महिला सूखे तालाब से मिट्टी लेने गई थी वे सभी एक 12 फीट गड्ढे में मिट्टी निकालने के लिए घुस गई और मिट्टी खोदने लगी. मिट्टी खोदते समय अचानक मिट्टी की ढहा गिर गई और तीनों उसके नीचे दब गई
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस।
ऐसा होने के कुछ समय बाद गाँव में ख़बर पहुंच गई गाँव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन कुछ कर नहीं पा रहे थे. पुलिस को सूचना दी गई और कुछ समय के बाद पुलिस भी मौक़े पर पहुच गई और जे सी बी को बुलाया गया. 90 मिनट की मशक्कत के बाद मिट्टी को हटाया गया जिसमें दीपाशी और कविता नाम की दो किशोरियों को मर्त पाया जबकि मीनाक्षी नाम की महिला तड़प रही थी जिसे आनन फानन मे अस्पताल को ले जाया गया ।मीनाक्षी ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मीनाक्षी के दो छोटे बच्चे थे उन बच्चों को रोता हुआ छोड़ के मिट्टी लेने के लिए गई थी.
रो रो कर मासूम बच्चों का बुरा हाल।
अबबच्चों का रो रो कर बुरा हाल है माँ के बिना.बच्चों को क्या पता था कि अचानक हादसा हो जायेगा ओर माॅ यू ही अचानक वे माॅ के हो जायेंगे ।यह घटना बुलन्दशहर जिले की तहसील स्याना के अन्तर्गत लगने वाले खानपुर क्षेत्र के गाँव ढलना का है ।
One Comment
[…] मिट्टी के ढ़ेर के नीचे दब कर 3 की मौत […]