
करण जौहर के निर्देशन में धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म की शूटिंग 17 अक्टूबर को बुलंदशहर जिले के ब्लॉक ऊंचागाव में किले में होनी थी ।परंतु मौसम खराब होने के कारण शूटिंग को स्थगित कर दिया गया है। अब इसकी शुरुआत 19 अक्टूबर मंगलवार को होगी।
बुलंदशहर अपनी मनोरम प्रकृति और प्राचीन विरासत स्मारकों के लिए किसी से भी कम नहीं है। बुलंदशहर में पर्यटक स्थलों की भी कमी नहीं है। अनूपशहर जो छोटी काशी के नाम से विख्यात भी बुलंदशहर में स्थित है। जिसे गंगा का घाट और मंदिर सुशोभित करते है।
बुलंदशहर में स्थित ब्लॉक ऊंचागाव के किले में “राकी और रानी” फिल्म की शूटिंग 17 अक्टूबर से 9 नवंबर तक होने वाली है। शूटिंग की तैयारियां जोरों पर हैं ।वही मौसम के बदले मिजाज ने शूटिंग को स्थगित कर दिया है । अब शूटिंग 19 अक्टूबर मंगलवार से शुरू की जाएगी। जिसमें धर्मेंद्र ,जया बच्चन, हेमा मालिनी, शबाना आज़मी ,आलिया भट्ट, रणवीर सिंह सहित अन्य कलाकार भाग लेंगे।
थाना प्रभारी नरसेना प्रताप सिंह ने बताया कि 19 अक्टूबर से शूटिंग की संभावना है। सोमवार से किले की सुरक्षा के लिए करीब 50 पुलिसकर्मी तैनात हैं और बाहरी व मीडियाकर्मियों पर पूरी तरह से पाबंदी है।
यह बड़े पर्दे की शूटिंग है इससे पहले छोटे पर्दे के सीरियल “पिंजरा खूबसूरती का “ की शुटिंग हो चुकी है।