
newsletter-from
अब वोटर आईडी कार्ड बनवाना हुआ ओर भी आशान क्योंकि निर्वाचन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नया पेज तैयार किया है जिससे आपको अपना पहचान पत्र बनवाने में आसानी होगी।
आधार कार्ड की तरह ही होगा E-voter card.
भारतीय निर्वाचन आयोग (ELECTION COMMISSION OF INDIA) ने 25 जनवरी 2021 11:14 AM को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इलैक्टर्स फोटो आइडेन्टिटी कार्ड (e-EPIC) एप्प की शुरुआत करेगा।इसकी मदद से लोगों को वोटर आईडी कार्ड आनलाईन वोटर आईडी कार्ड बनवाने में आसानी होगी।
दो चरणों में होगी इस सेवा की शुरुआत।
इस एप्प को दो चरणों में शुरू करा जायेगा। पहला चरण 25 जनवरी 2021 से 31जनवरु2021तक होगा जिसमें यह सुविधा 19 हजार नए वोटर्स को दी जाएगी। जबकि दूसरे चरण की शुरुआत 1 फरवरी 2021को होगी जिसमें सभी वोटर्स इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मोबाइल नंबर की होगी अहम भूमिका।
यदि आपको अपना या अपने परिवार का नाम वोटर लिस्ट में शामिल करना है तो आप को एक स्थाई मोबाइल नंबर रखना होगा ताकि भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा नहीं उठानी पड़।
मतदाता सुची में नाम व मोबाइल नंबर दर्ज होते ही आपके मैसेज बॉक्स में एक सन्देश के द्वारा One Time Password आयेगा जिसकी सहायता से आप अपने मोबाईल फोन में (e-EPIC) एप्प डाउनलोड कर सकेंगे।
घर बैठे ही बनाएं पैन कार्ड मात्र दस मिनट में पैन कार्ड तैयार
पहले से वोटर लिस्ट में दर्ज मतदाताओं को करवनी होगी KYC
जो मतदाता पहले से ही वोटर लिस्ट में शामिल हैं उनको दुवारा से डीटेल्स रीवेरीफाइ करना होगा।यह प्रक्रिया ठीक उसी प्रकार होगी जिस तरह बैंक में KYC कराते हैं। यहां पर भी आपको मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि की जानकारी देनी होगी जिससे आपको सन्देश सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।
nbps पर login id कैसे बनाते हैं
वोटर आईडी कार्ड आनलाईन (डिजिटल) होने के लाभ
- समय की बचत होगी जिसमें आपको दर दर नहीं भटकना नहीं पड़ेगा।
- वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए लाइन लगाना नहीं पड़ेगा
- यदि वोटर आईडी कार्ड में त्रुटियों को सुधारा जा सकता है वो भी घर बैठे ही ये आसान काम कर सकते हैं।
- यदि आपका वोटर आईडी कार्ड कहीं खो गया है या गुम हो गया है तो आप मात्र २५₹ फीस देकर डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड आनलाईन बनवा सकते हैं।
One Comment
[…] वोटर आईडी कार्ड ने भी रखा डीजिटल दुनिय… […]