व्यापारियों को ही नहीं आम आदमी को भी राहत भरी खबर

बुलन्दशहर:जिला पंचायत सभागार में जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार ने भाजपा जिला अध्यक्ष व व्यापारीयो के साथ बुध्दवार को बैठक की जिसमें उन्होंने हॉट स्पॉट क्षेत्रों को छोड़कर जनपद के सभी अन्य स्थानों को राहत देने की घोषणा की शाम को ही जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी जानकारी साझा की गयी ।

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई जानकारी

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनपद के सभी बाजारों को सोसलडिसटेन्सिग करते हुए निम्नलिखित निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करने होंगे ।

(1)जनपद के बाजार इस प्रकार खोले जायें कि एक दिन सडक के एक तरफ बाजारों को खोलने तथा दूसरे दिन सडक के दूसरे तरफ दुकाने खुलेंगी ।

जो दुकानें सडक के पश्चिम या उत्तर दिशा में पडने वाली दुकानें मंगलवार, शनिवार एवं गुरूवार को खुलेंगी ।

सडकके दूसरे तरफ पुर्व या दक्षिण दिशा मे पडने वाली दुकानें बुध्दवार, शुक्रवार एवं रविवार को खुलेंगी ।

(2)नाई, सैलून, ब्यूटी पार्लर, की दुकानें, सिनेमा हॉल, मॉल आदि पुर्ण रूप से बन्द रखें जायें ।

(3)आवश्यक वस्तुओं की दुकानें जैसे फलों, दावाई के मेडिकल की दुकानें, सब्जी, राशन की दुकान, मिठाई की दुकानें प्रत्येक दिन खुलेंगी परन्तु दुकानोपर खान पान करना वर्जित रहेगा

(4)शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक किसी भी व्यक्ति वाहन आदि का आवागमन निषिद्ध रहे गा आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर ।

(5)सभी दुकानदारों को दो गज की दूरी पर गोल घेरे बनाने होंगे सोसलडिसटेन्सिग पालन करने के लिए, सभी

दुकानदारोंको सुनिश्चित करना होगा कि क्रेता गोल घेरे में ही रहकर अपनी वारी का इन्तजार करें ।तथा यह भी सुनिश्चित करना होगा कि क्रेता ओर विक्रेता दोनों को भी मास्क पहनकर रहना होगा ।

स्वयंदुकानदारों को ही सैनेटाइजर की व्यवस्था करनी होगी ।
(6)यदि कोई भी क्रेता गोल घेरे में नहीं रहता ओर मास्क नहीं पहनें है तो दुकानदार सामान नहीं देगा ।
(7)कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उपरोक्त आदेशों का पालन करना जरूरी है यदि कोई भी क्रेता या विक्रेता उल्लंघन करता है तो आईपीसी की धारा 188में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
(8)उपरोक्त के बावजूद यदि भविष्य में बाजारों में भीड़ भाड़ आने से सोसलडिसटेन्सिग का उल्लंघन होता है या कोरोना संक्रमण फैलने की सम्भावना होती है तो उक्त सभी आदेशों को निरस्त कर पुर्व की स्थिति यथावत् कर दी जायेगी ।

पहले दिन से ही दीखा लाकडाऊन का उलंघन।

पहले दिन से ही निकले सडकों पर इतनें लोग जाम लग गया ।
तहसील खुर्जा के गाँधी रोड पर जेवर अडडे से लेकर कालिज रोड पर काफी लम्बी लाइनों में वाहन दिखाई दे रहें हैं ।
लौकडाऊनके चलते पिछले दो महीने से सामुहिक रूप से इकट्ठा होने पर पुर्ण रूप से प्रतिबंध लगा हुआ था ।
चाहे किसी का शादी समारोह हो या दुर्गा पूजा का उत्सव, या फिर ईद की मुबारकबाद प्रशासन से लेकर शासन तक के सामुहिक कार्य बन्द कर दिये गये थे ।
सशर्तबाजारों को खोलने की इजाजत दे दी गई थी पहले ही दिन सभी नियमों का उल्लंघन हो रहा है ।

Share and Enjoy !

Shares

anwar khan

अनवार खान [email protected] दैनिक दृश्य के सम्पादक हैं ये अपने अनुभव से देश दुनिया में हो रही सामाजिक व्यवस्था अव्यवस्था को अपने शब्दों में लिखकर वेब पोर्टल पर प्रकाशित करते हैं। केवल सच्ची खबरें, कहानी, किस्से, यात्राओं के विरतान्त, आंखों देखी घटनाओं को अपने शब्दों में, क्या हुआ, कहा हुआ,कब हुआ, कैसे हुआ, किसने किया आदि विन्दुओ पर अपने विचार, टीका टिप्पणी और संदर्भ में भी लेखन करते हैं।

Read Previous

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला

Read Next

टिड्डियों के प्रकोप से बचने के लिए कृषि विभाग की सलाह किसान भाईयों को ।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

   
Shares