
जिला सेवा योजन कार्यालय में प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ ।
बुलन्दशहर:जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने एवं उनको उनके कार्य के अनुसार प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रवासी प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ फीता काट कर दिया है ।
प्रवासी मजदूरों को लेकर जिला प्रशासन ने पुरी तैयारी कर रहा है उन्हें उनके स्किल्स के अनुसार उनको प्रशिक्षण देकर उनको प्रशिक्षित किया जा रहा है तत्पश्चात उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए कम्पनीयो में साक्षात्का के अवसर उपलब्ध कराया जायेगा ।जिला प्रशासन शुरूसे ही अन्य प्रान्तों से आ रहे प्रवासी मजदूरों के नाम मोबाईल नम्बर, आधार कार्ड आदि का विवरण इकट्ठा कर रहा है ।जिससे उनको सम्पर्क कर उनको प्रशिक्षण एवं साक्षात्कार के लिए बुलाया जा सके ।
जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या हुई 516.
जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 516हो गई है ।जिनमें से 288 लोगों को उपचारित कर लिया है तथा 20लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है अबतक ।जिले में अबतक कुल उपचाराधीन केश 208है ।राहत की खबर यह है कि कोरोना संक्रमण से कल 10लोगों को कोरोना मुक्त किया गया है ।
पाँच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी जिनमें से जहाँगीराबाद थाना हेड कोन्सटेवल, एचडीएफसी ब्रान्च का कर्मचारी सामिल है ।खुर्जा क्षेत्र से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है जोकि कोरोना से पीड़ित थी ।
👉✍कोविड अस्पतालों में दी जा रही सुविधाओं पर उठ रहे हैं सवाल ।जिला अधिकारी ने दिया जांच का आदेश ।
👉📞डीजीपी के आदेशों को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने प्रत्येक थानों में कोविड सहायता बूथ की शुरुआत कर दी है जिसमें महिला एवं पुरूष आरक्षी की बारह बारह घण्टों की दो शिफ्ट में ड्यूटी पर रहेंगे तैनात ।