समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबियत बिगड़ी लखनऊ लेजाने की तैयारियों में लगा जेल प्रशासन।

आज़म खान की तबियत बिगड़ी लखनऊ लेजाने की तैयारियों में जुटा जेल प्रशासन।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबियत फिर बिगड़ गई है जेल प्रशासन अब उन्हें जेल से अस्पताल ले जाने की तैयारी में जुटे हैं।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से जूझ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामपुर से सांसद आज़म खान की तबियत आज फिर अचानक बिगड़ने लगी थी।

बताते चलें कि

लंबे वक्त से जेल में ही हैं आजम खान

समाजवादी पार्टी के दिग्गज आजम खान पिछले साल फरवरी से ही सीतापुर की जेल में हैं. अवैध जमीन कब्जाने, फर्जी कागज़ात पेश करने समेत अन्य कुछ मसलों में उनपर केस चल रहा है. आजम खान के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला भी इस वक्त जेल में ही हैं. हालांकि, आजम खान की पत्नी ताजीन को जमानत मिल गई है.

72 वर्षीय आजम खान अभी उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. वह पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं, कई बार रामपुर से ही विधायक भी चुने गए हैं. आजम खान की गिनती समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुस्लिम चेहरे में होती रही है, जिनका कद पार्टी में काफी ऊंचा रहा है.

Share and Enjoy !

Shares

Dainik Dirashya

The reports are Dainik Dirashya Bulandshahr Uttar Pradesh

Read Previous

पंजाब प्रांत के कांग्रेस महासचिव हरीश रावत से यूथ कांग्रेस नेता प्रीत अहरू की मुलाकात।

Read Next

आखिरी हज का खुतबा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

   
Shares