About Us Dainik DIRASHYA

newsletter-from

दैनिक दृश्य एक वेब पोर्टल है जो कि अपने आस-पास हो रहे सामाजिक व्यवस्था अव्यवस्थाओं ,सामाजिक समस्याओं, कुरीतियों, अन्धविश्वासों,किसानों, मजदूरों अन्याय से पीड़ित वर्ग की आवाज़ को बेबाक-अंदाज के साथ लिखकर वेब पोर्टल पर प्रकाशित करता है

हम क्या चाहते हैं

दैनिक दृश्य देश के हर उस नागरिक तक पहुंचना चाहता है जोकि निम्न स्तर पर भी अपना विश्वास लिए खडा है ।दैनिक दृश्य हर उस सख्श को अपने साथ लेकर चलना चाहता है जो अपने अन्दर एक अनूठा, रचनात्मक, क्रियात्मक हुनर तो परन्तु उसे प्रदर्शित करने का उनके पास कोई माध्यम नहीं है आपके इस हुनर को हम अपने पोर्टल पर प्रकाशित करने के लिए प्रतिबद्ध है ।

देश में जनसमस्याओं के अम्बार हैं परन्तु उन पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता हम उन समस्याओं को शासन से लेकर सत्ता तक पहुँचाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी इन समस्याओं तक कैसे पहुंचा जाये इसके लिए हमें आपके सहयोग की आवश्यकता होगी आप जिस क्षेत्र में जैसे :-डाक्टर, मास्टर, अधिवक्ता, प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत सभी महानुभावों ड्राइवर, कन्डेक्टर, बागवानी में कार्यरत कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मकान दुकान में कार्यरत मजदूरों, वेयरहाउसिंग निर्माण में कार्यरत मजदूरों, ऊंची ऊंची इमारतें खड़ी करने वाले मजदूरों इत्यादि जो भी हो देश के जिस भी जगह पर हो वहीं से अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं ।दैनिक दृश्य भविष्य में संगठन के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है जोकि हर गाँव, नगर, शहर, कस्बों,,ब्लाकों, तहसीलें, जिले मण्डल तक इकाइयों के गठन करने की कार्य प्रणाली पर काम कर रहा है।

हमारा परम उद्देश्य:-

उद्देश्य:- हमारा परम उद्देश्य समाज को साफ सुथरा, न्याय, नीति परख साफ सुथरी छवि, क्राइम फ्री बनाने का है सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे रंग मंच के कलाकारों, पत्रकारों, लेखकों एक मंच पर एकत्रित कर उनके विचारों अनुभवों को समाज की आने वाली पीढ़ी के लिए एक मंच तैयार करना है

दैनिक दृश्य उन अनुभवी पत्रकारों, लेखकों, एवं रंग मंच से जुड़े कलाकारों से निवेदन करता है कि वो दैनिक दृश्य वेबसाइट पर अपने अनुभव को साझा करने का कष्ट करें दैनिक दृश्य सदैव आपका आभारी रहेगा ।दैनिक दृश्य मंच हृदय से आप सभी बनधुओ का स्वागत करता है ।मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप दैनिक दृश्य वेबसाइट को सफल बनाने के लिए अपना योगदान अवश्य देंगे ।आपके विचारों रूपी सहयोग का मुझे इन्तजार रहेगा।

Share and Enjoy !

Shares
   
Shares