
बुलन्दशहर नगरपालिका क्षेत्र की kishori bagh tanda Gali no.1 near i.p.collige anupshahar road bulandshahar की गलियों में पसरा हुआ पानी बुलन्दशहर नगरपालिका की व्यवस्था की पोल खोल रहा है। बस्ती की गलियों में भरा पानी लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है।
बस्ती में पानी निकास की कोई उचित व्यवस्था नहीं है जिस कारण बरसात के पानी से बस्ती लबालब भरी रहती है। नगरवासियों आने जाने में परेशानी हो रही है। गलियों में पसरा हुआ पानी निकट भविष्य में संक्रमण बीमारियों के आने की व्यवस्था जता रहा जिससे सभी नगरवासियों में दहस्त है।