bastee paanee se labaalab bharee rahatee nagarapaalika kee vyavastha kee pol khol khol raha hai galiyon mein bhara paanee बस्ती पानी से लबालब भरी रहती है गलियों में भरा पानी नगरपालिका की व्यवस्था की पोल खोल रहा गलियों में पसरा हुआ पानी।

बुलन्दशहर नगरपालिका क्षेत्र की kishori bagh tanda Gali no.1 near i.p.collige anupshahar road bulandshahar की गलियों में पसरा हुआ पानी बुलन्दशहर नगरपालिका की व्यवस्था की पोल खोल रहा है। बस्ती की गलियों में भरा पानी लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है।

बस्ती में पानी निकास की कोई उचित व्यवस्था नहीं है जिस कारण बरसात के पानी से बस्ती लबालब भरी रहती है। नगरवासियों आने जाने में परेशानी हो रही है। गलियों में पसरा हुआ पानी निकट भविष्य में संक्रमण बीमारियों के आने की व्यवस्था जता रहा जिससे सभी नगरवासियों में दहस्त है।

Share and Enjoy !

Shares

anwar khan

अनवार खान [email protected] दैनिक दृश्य के सम्पादक हैं ये अपने अनुभव से देश दुनिया में हो रही सामाजिक व्यवस्था अव्यवस्था को अपने शब्दों में लिखकर वेब पोर्टल पर प्रकाशित करते हैं। केवल सच्ची खबरें, कहानी, किस्से, यात्राओं के विरतान्त, आंखों देखी घटनाओं को अपने शब्दों में, क्या हुआ, कहा हुआ,कब हुआ, कैसे हुआ, किसने किया आदि विन्दुओ पर अपने विचार, टीका टिप्पणी और संदर्भ में भी लेखन करते हैं।

Read Previous

Naunihal goes to wake up the hope of the future through a path full of mud. कीचड से भरे रास्ते से भविष्य की उम्मीद जगाने जातें हैं नौनिहाल।

Read Next

आजादी के अमरत महोत्सव में शामिल हुए भविष्य के निर्माता

Leave a Reply

Your email address will not be published.

   
Shares