भू-जल स्तर के गिरते ग्राफ एक चिन्ता का विषय है।

भू-जल स्तर के गिरते ग्राफ पर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले पत्रकार सुधीर तेवतिया (निष्पक्ष भास्कर के पत्रकार)

भू-जल स्तर लगातार गिर रहा है बुलन्दशहर के नागरिक नहीं जागे तो निप्पल में मिलेगा जल: सुधीर तेवतिया

भू-जल स्तर का स्तर लगातार गिर रहा है इस विषय को लेकर निष्पक्ष भास्कर के पत्रकार सुधीर तेवतिया ने अपने फेसबुक एकाउंट 👉सुधीर तेवतिया का फेसबुक एकाउंट पर लिखते हुए कहा कि

फोटो क्रेडिट फेसबुक एकाउंट

जनपद बुलंदशहर में लगातार गिरता भू-जल स्तर चिन्ता का विषय है जल्द ही नागरिक नहीं चेते तो पानी निप्पल में मिलेगा। पत्रकार सुधीर तेवतिया की चिंता बिल्कुल सही है लोग पानी का अनावश्यक दोहन कर रहे हैं। भू-जल संरक्षण के लिए अभी और सुधार की आवश्यकता है समय रहते इस आवश्यकता को सुधारा जा सकता है।जल का अंधाधुंध दोहन रोकना होगा। पृथ्वी को हरा भरा करने पर जोर देना होगा।



भू-जल के गिरते ग्राफ को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट के लिखते ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया बच्चन सिंह नाम के यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा कि प्रशासन और आमजन कितने गंभीर हैं पानी की समस्या के लिए नगर में जगह-जगह लाइने टूटी हुई है टोटी टूटी हुई है पानी यूं ही बेहतर (बहता) रहता है नगर में जो नगर के बीचो-बीच आबादी में देरी है उनमें गोबर को भी पानी से समर से बढ़ाया(बहाया) जाता है उन पर कार्रवाई क्यों नहीं करता है प्रशासन यह तो गिरता ही रहेगा अगर हम और आप और प्रशासन नहीं चेता का तो

पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए क्या करें

आपके लिए हमारी लेखनी कैसी लगी मुझे जरूर बताएं। हमें लाइक और शेयर अवश्य करें।

नीचे लाइक और शेयर बटन पर क्लिक अवश्य करें

Share and Enjoy !

Shares

anwar khan

अनवार खान [email protected] दैनिक दृश्य के सम्पादक हैं ये अपने अनुभव से देश दुनिया में हो रही सामाजिक व्यवस्था अव्यवस्था को अपने शब्दों में लिखकर वेब पोर्टल पर प्रकाशित करते हैं। केवल सच्ची खबरें, कहानी, किस्से, यात्राओं के विरतान्त, आंखों देखी घटनाओं को अपने शब्दों में, क्या हुआ, कहा हुआ,कब हुआ, कैसे हुआ, किसने किया आदि विन्दुओ पर अपने विचार, टीका टिप्पणी और संदर्भ में भी लेखन करते हैं।

Read Previous

पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेकर वृक्षों का दान कर रहे हैं प्रवीण कुमार,बृह्म वृक्ष दान धर्मेन्द्र फाउंडेशन संगठन का मिशन ग्रीन चल रहा है।

Read Next

बुलंदशहर खुर्जा जहांगीराबाद नरसेना भड़काऊ चंदियाना वायरल वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published.

   
Shares