
👉:-1:- *बुलंदशहर में मनचलों के हौसले बुलंद, परीक्षा देने जा रही इंटरमीडिएट की छात्रा से सरेआम छेड़छाड़ और मारपीट* छेड़छाड़ से परेशान छात्रा शिकायत लेकर पहुंची कोतवाली, पुलिस ने पीड़ित छात्रा को मेडिकल कराने के लिए भेजा अस्पताल, छात्रा को तीन दिन से लगातार परेशान कर रहा था मनचला मनचला, छात्रा के मुताबिक मनचले ने अपने साथी के साथ उसे कार में खींचने की कोशिश की, विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की, जहाँगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर बस अड्डे के पास की घटना।
👉:-2:- *बुलंदशहर के ब्लॉक जहांगीराबाद के परवाना में CDO अभिषेक पांडे ने लैब का किया उद्घाटन* अभिषेक पांडे ने आज परवाना में विक्रम साराभाई एस्ट्रोनॉमी लैब का उद्घाटन किया है और मुझे बहुत अच्छे शिक्षित छात्र देखने को मिले हैं, विक्रम साराभाई एस्टॉनामी लैब का आयोजन ग्राम प्रधान श्यौराज सिंह के प्रतिनिधि से हुआ है, मास्टर शिवानी वर्मा ने ने बताया हम गांव के बच्चों को पूरे विज्ञान व ब्रह्मांड के बारे में शिक्षित करेंगे, स्कूल के हेड मास्टर ओम प्रकाश सिंह व मास्टर चरण सिंह ने बताया पिछले काफी दिनों से लैब में काम चल रहा था और इस लैब को एक अच्छे लेवल तक पहुंचाने के लिए हम प्रयास करेगे।
👉:-3:- *विद्युत् विभाग के बाबू की गला रेतकर हत्या* घर से ऑफिस के लिए निकला था बाबू, रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव, पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा शव, परिजनों ने जताई अपहरण कर हत्या की आशंका, पुलिस जाँच में जुटी, मृतक बाबू के पिता की तहरीर पर खुर्जा देहात थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज।
#जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव सुरखुरू का रहने वाला है मृतक
◆टीजीटू कर्मचारी का मिला क्षत विक्षत शव, हाथ व सिर धड़ से अलग मिला
◆परिजनों ने लगाया गला रेतकर हत्या का आरोप
◆खुर्जा जीआरपी ने परिजनों को शिनाख्त के लिए किया था फ़ोन
◆ विद्युत खण्ड के प्याना कलां फीडर पर तैनात था मृतक कर्मचारी
◆मृतक के जयप्रकाश उर्फ जेपी के पिता वेदपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना खुर्जा ज़ीआरपी से एक शव की शिनाख्त के लिए आया था फ़ोन। शव जयप्रकाश का निकलने पर परिजनों के पैरों तले खिसक गई ज़मीन। रोते हुए पिता ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने बेहरमी से उनके पुत्र की हत्या कर दी।
◆ प्यानाकला जेई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जयप्रकाश बुधवार को ऑफिस नहीं पंहुचा था, फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उसका फ़ोन भी स्विच ऑफ जा रहा था।
◆पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
👉:-4:- *खुर्जा कोतवाली नंगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी* अबैध शराब के 130 पव्वा के साथ 1 महिला सहित 6 लोगो किया गिरफ्तार, हरियाणा प्रदेश की बेच रहे थे शराब पहले भी आरोपी जा चुके जेल, बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली नगर नगला कोठी का मामला।
👉:-5:- *बुलंदशहर के दो छात्र यूक्रेन में फंसे* मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे अनुराग और शान, यूक्रेन के बिगड़े हालातों के बाद बढ़ी दोनों छात्रों के परिजनों की परेशानी, अनुराग सैनी सिकान्द्रबाद और शान अली हैं बुलंदशहर के रहने वाले, दोनों छात्रों के परिजन अपने लख्ते जिगर की वापसी का कर रहे हैं बेसब्री से इंतज़ार, अनुराग की कल 4: 40 बजे की है वापसी की टिकट। परसों मुंबई उतरेंगे अनुराग सैनी, शान को अभी नहीं मिल पाया है टिकट।
👉:-6:- *थाना नरसेना क्षेत्र के गांव भडकाऊ में सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक युवक के पास पड़ी हुई मिली अबैध पिस्टल* वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, नरसेना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, नरसेना पुलिस ने अवैध पिस्टल को लिया अपने कब्जे मे, डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते घायल युवक को किया दिल्ली हायर सेंटर रेफर।
हिस्ट्रीशीटर शफीक चौधरी गांव चंदियाना का रहने वाला है। मंगलवार को वह बाइक से थाना नरसेना क्षेत्र के गांव भड़कऊ जा रहा था। तभी चौराहे पर किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। घायल होकर गिरने और उसकी पिस्टल जमीन पर गिरने के बाद मौके पर कुछ लोग इकट्ठा हो गए। एक व्यक्ति ने घायल शफीक और उसकी पिस्टल की वीडियो बना ली और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया।
क्या कहा नरसेना पुलिस ने।
नरसेना थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर शफीक चौधरी निवासी चंदियाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पिस्टल पुलिस के कब्जे में है। आरोपित को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि आरोपित शफीक पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।
👉:-7:- *थाना बुलंदशहर देहात के गांव खेतलपुर भांसोली में कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश* असमाजिक तत्वों ने मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान में बने पीर को गिराया, ग्रामीणों ने बताया कि रात के अंधेरे में दिया घटना को अंजाम, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे आला अधिकारी जांच में जुटे।
👉:-8:- *यूक्रेन में फंसे बुलंदशहर के छात्र शान अली ने वीडियो बना कर किया वायरल* ,जल्द से जल्द भारत सरकार से निकालने की कि अपील, अली शान ने बताया कि यूक्रेन की हालात ठीक नहीं है यूक्रेन के, सभी हवाई अड्डे ब्लॉक कर दिए गए हैं, यूक्रेन से वीडियो बनाकर किया वायरल।
👉:-9:- *स्वास्थ्य विभाग की बडी लापरवाही मुर्दों को लगाया कोविड सील टिका* बुलंदशहर में कोविशिल वेक्सीनेशन के नाम पर हो रहा है खेल, विभाग की लापरवाही से मुर्दा को भी लगाया जा रहा है कोविशिल का टीका, महिला का अभी लगभग दो महीने पहले स्वर्ग वाश हो गया है, आज 24 फरवरी को 2:45 बजे कोविशिल टिका लगाया और वेक्सिनेशन सन्देश मोबाइल नंबर पर भेज दिया, बुलंदशहर के देवीपुरा महोल्ले की दुलारी देवी पत्नी रामपाल सिंह की मृत्यु 31 दिसम्बर 2021 को हो गयी थीं।
👉:-10:- *खुर्जा अधिवक्ता बार एसोसिएशन ने भारतीय किसान यूनियन चढूनी को दिया अपना समर्थन* बुलंदशहर आज खुर्जा तहसील में भारतीय किसान यूनियन चढूनी चल रहे, किसान आम आदमी पार्टी की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए अनिश्चित कालीन धरने को खुर्जा अधिवक्ता बार एसोसिएशन ने अपना समर्थन देकर कार्य दिवस बहिष्कार की घोषणा कर दी अधिवक्ताओं का संगठन की तरफ से बहुत-बहुत आभार एवं अभिनंदन किया।
👉:-11:- *गांव खलसिया चुहरपुर नहर में शव मिलने से ग्रामीणों में हाहाकार* थाना खुर्जा देहात के गांव खलसिया चुहरपुर में शव मिलने से सनसनी, युवक का शव मिलने से गांव में अफरा तफरी, खलसिया चुहरपुर की नहर में शव मिलने से ग्रामीणों में हाहाकार घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
👉:-12:- *दानपुर ब्लॉक के गांव उमरारा में हुआ खगोलिय प्रयोगशाला का शुभारंभ* डिबाई क्षेत्र के गांव उमरारा के संविलियन जूनियर हाई स्कूल में खगोलिय प्रयोगशाला का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी सन्तोष नारायण गुप्त ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया, शुभारंभ के बाद खण्ड विकास अधिकारी ने छात्रों को खगोलिय प्रयोगशाला के महत्व के बारे में अवगत कराया, और कहा कि इस प्रयोगशाला का हमारे जीवन में कितना महत्व है।
👉:-13:- *टीएचडीसी खुर्जा में पंजीकृत श्रमिकों को अनेक योजनाओं का दिलाया जाएगा लाभ* महिला श्रमिकों को यौन उत्पीड़न मुक्त वातावरण में कार्य करने का दिलाया जाएगा अधिकार, श्रमिकों को विधिक सहायता पहुंचाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उठाया गया कदम, जिसमें सचिव द्वारा टीएचडीसी खुर्जा में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कराया गया जिसमें श्रमिकों को उनके अधिकार एवं अनेक योजनाओं के बारे में अवगत कराया जिससे वह उनका लाभ उठा सकें।
👉:-14:- *एसडीएम सदर ने कांवड़ यात्रा सुचारू रुप से संपन्न कराने के लिए किया बैठक का आयोजन* एसडीएम सदर मोनिका सिंह ने गुरुवार को प्राचीन नागेश्वर मंदिर पहुँच कर कांवड़ यात्रा के मद्देनजर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सिंह ने मंदिर कमैटी तथा गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक में कांवड़ यात्रा सकुशल निर्विघ्नं संपन्न कराने के लिए संभावित समस्याओं का भी निराकरण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कांवड़ सेवा शिविर सड़क से पर्याप्त दूरी पर लगाये जाने, शिविर में साफ सफाई सुचारू व नियमित रुप से रखने की बात कही।
👉:-15:- *लगान पर दिए खेत में खड़ी फसल को खेत मालिक ने जोता मजदूर हुआ बे घर* शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र अब्दुल्लापुर हुलासन का रहने वाला विष्णु पुत्र किशोरी लाल खेती मजदूरी कर कर रहा है परिवार का पालन पोषण, 15 वर्षों से ग्राम अब्दुल्लापुर हुलासन के निवासी धर्मवीर पुत्र भोजराज की 17 बीगा भूमि लगान पर ले रखी थी, हर 3 वर्ष में 3 वर्ष का लगान धर्मवीर को दिया जाता था, पीड़ित का आरोप की खड़ी फसल पर जलवा या खेत मालिक ने ट्रैक्टर।
👉:-16:- *कलेक्ट्रेट सभागार में 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी ने की बैठक* कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की दिनांक 10 मार्च को होने वाली मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की गई तैयारियों एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी, एजेन्ट मतगणना समाप्ति तक नहीं जायेंगे बाहर। विधान सभावार प्रत्याशियों द्वारा एजेन्टों के खाने, पानी को ले जाने हेतु पृथक से पास जारी करने की व्यवस्था की जायेगी। मतगणना प्रारंभ होने के उपरान्त कोई एजेन्ट नहीं बदला जायेगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल फोन, ज्वलनशील पदार्थ, धुम्रपान आदि सहित प्रतिबंधित वस्तुओं को ले जाना पूर्णतया निषेध रहेगा। इसके साथ ही मंडी के 200 मीटर के दायरे में वाहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगा, विजय जुलूस भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
👉:-17:- *उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बुलंदशहर द्वारा नगर इकाई की, की गयी घोषणा* प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम सूरी की अध्यक्षता मैं घोषणा की गई, नगर अध्यक्ष के पद पर सोनू राठोर बृजवासी, नगर महामंत्री के पद पर अंशुल जैन, नगर कोषाध्यक्ष रिंकू जायसवाल, नगर मीडिया प्रभारी राहुल अरोरा को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल द्वारा मनोनीत किया गया।
👉:-18:- *अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा खानपुर-जहांगीराबाद मार्ग* जर्जर मार्ग की दशा से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, वर्तमान में नगर से जहांगीराबाद की ओर जाने वाले मार्ग में हो रहे गहरे गड्ढे, स्थानीय निवासियों व राहगीरों की परेशानी का सबब बने हुए हैं। क्षेत्र के विकास का दावा कर कुर् पाने वाले जनप्रतिनिधि कुर्सी मिलते ही जनता की समस्याओं से मुंह फेर लेते हैं। जिसका नुकसान भोली भाली जनता को भुगतना पड़ता है। ऐसे जनप्रतिनिधियों को हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में जनता के कोप का भाजन भी बनना पड़ा। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे से समय से यह मार्ग जर्जर हालत में हैं.