
खुर्जा देहात पुलिस को मिली कामयाबी तीन तस्करो को किया गिरफ्तार ।
![]() |
नशीले पदार्थ के साथ तीनों तस्कर। |
बुलन्दशहर:खुर्जा देहात पुलिस ने मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर ग्राम हसनगढ के जंगलों में पीले बम्बे के पुल के समीप से तीन तस्करो को मय नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है इम।पकडे गये तीनों अभियुक्तों के पास 3000अल्प्राजोल नामक नशीला पदार्थ,एक तमंचा देशी एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है ।
होशियार रहो तबाही मचाने वाला है कोरोना
तीनों अभियुक्तों के पहचान आमिर पुत्र याकूब निवासी भइपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ।आबिद पुत्र शौकीन निवासी इन्द्र लोक कॉलोनी भइपुरा रोड थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ।साजिद पुत्र खिजर मोहम्मद निवासी हाजीपुर भटोला थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ।
Tags: news