
अनवार खान की कलम से सच ओर कुछ नहीं सिर्फ सच
सिकन्दराबाद सुपर रेड हॉट क्षेत्र घोषित
जिले में कोरोना का कहर वादस्तूर जारी है कल शाम तक जिले में कोरोना संक्रमण से संक्रमित व्यक्तियों का ऑकडा 233पर जा पहुंचा चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण से संक्रमित व्यक्तियों का ऑकडा 53था जिसमें अकेले सिकन्दराबाद कस्बे में 44केश मिले जिससे प्रशासन सहित इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है ।जिसमें सिकन्दराबाद सीएचससी के सीएमएस डॉ ए पी सिंह के पुत्र सहित अस्पताल के तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव है ।जिले में अबतक कुल कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 233हो गई है।
बडढावाजिदपुर में कोरोना संक्रमित केश
गाँव बडढावाजिदपुर में कोरोना संक्रमित केश मिलने के कारण गाँव को सैनेटाइजरिंग कार्य किया गया ।दिल्ली से आये कामगार हापुड के रिश्तेदार के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए हैं ।
जिला प्रशासन ने जिले के सभी सम्प्रदाय के धर्मगुरूओ के साथ बैठक
जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिले के तमाम धर्म गुरुओ के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर विचार विमर्श किया जिसमें उन्होंने कहा कि प्रत्येक धर्म स्थल पर पांच लोगों से ज्यादा श्रद्धालु रहने चाहिए उनको भी सोसलडिसटेन्सिग का पालन करना अनिवार्य है, फेसमास्क के अलावा प्रवेश द्वार ओर निकास द्वार अलग अलग होने चाहिए ।
मोबाईल नहीं मिला तो मासूम ने की आत्महत्या इलाके में सनसनी फैल गई ।
थाना छतारी क्षेत्र के गाँव सरभन्ना में एक मासूम ने खुदकशी इसलिए कर ली क्योंकि उसकी बडी बहन ने मोबाईल देने से इनकार कर दिया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
यूपी पुलिस के जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली ।
तहसील स्याना क्षेत्र के कस्बा बीबीनगर के हीरालाल ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली ।वर्तमान में कांस्टेबल हीरालाल मेरठ के दौराला में तैनात थे ।सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
जेआईटीएसआई सोफ्टवेयर 8जून से करने लगेगा कार्य तैयारी पुरी ।
सिस्टम ऑफिसर ने बताया कि साफ्टवेयर्स की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है कार्य आठ जून से शुरू कर दिया गया है ।जमानत का कार्य भी ई मेल से होगा ।
देशी शराब के ठेके पर चोरी ।
सिकंदराबाद क्षेत्र के गाँव मंडवारा में देशी शराब के ठेके पर दो मोटरसाइकिल से आये बदमाशो ने सेल्समैन को बन्धक बनाकर नगदी सहित 21पेटी शराब की चोरी कर के ले गये ।घटना शनिवार की रात को हुई ।