
अनवार खान की कलम से सच ओर कुछ नहीं सिर्फ सच।
नहीं टूट रही कोरोना की चयन लगातार बढ रहे हैं केश।
बुलन्दशहर:जिले में कोरोना संक्रमितव्यक्तियों की संख्या में लगातार बृद्धि हो रही है कल शाम की मिली रिपोर्ट में कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 310हो गयी है जिसमें गुलावठी क्षेत्र में 7,खानपुर क्षेत्र के गाँव अमरपुर में 5शिकारपुर क्षेत्र के देहात में 3संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है ।गुलावठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डिलेवरी के लिए आई महिला की भी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है जिसके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को तीन दिनों तक सील कर दिया गया है ।कोरोना से मरने वालों की संख्या 12हो गयी है ,कुल उपचाराधीन केश 183है ।
पीडिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
बुलन्दशहर:अहार थाना क्षेत्र के गाँव खनोदा में चाकू की नोक पर अगवा कर दुष्कर्म की रीपोर्ट दर्ज पीडिता ने करायी है ।पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ओर आगे की कार्यवाही में लगी हुई है ।
पुलिस ने रंगे हाथों सट्टे बाज को किया गिरफ्तार।
बुलन्दशहर:थाना छतारी पुलिस मय सट्टा पर्ची व 1500₹के साथ रामप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है ।