
धाकड़ छोरा यानी उत्तर कुमार अब हवलदार के अवतार में नजर आएंगे।
धाकड़ छोरा हो या फिर या फिर विकास की बहू हर फिल्म में पिता की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विकास वालियान ने अपने फेसबुक पेज पर अपने प्रशंसकों के साथ जानकारी साझा करते हुए लिखते हैं कि
राजलक्ष्मी चैनल पर कॉमेडी, सस्पेंस का जबरदस्त तड़का वाली फिल्म दिसम्बर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए रामपाल हवलदार पुलिस की नयी भूमिका निभाते हुए कविता जोशी के साथ नजर आएंगे। फिल्म दिसम्बर में देखने को मिल जाएगी। वर्तमान में फिल्म की सूटिंग उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरोला में चल रही है।
अब देखना ये है कि उत्तर कुमार और कविता जोशी की ये जोड़ी क्या कमाल करेगी।