धाकड़ छोरा हवलदार के अवतार में नजर आएंगे। फिल्म दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में रीलिज होगी।

धाकड़ छोरा यानी उत्तर कुमार अब हवलदार के अवतार में नजर आएंगे।

धाकड़ छोरा हो या फिर या फिर विकास की बहू हर फिल्म में पिता की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विकास वालियान ने अपने फेसबुक पेज पर अपने प्रशंसकों के साथ जानकारी साझा करते हुए लिखते हैं कि

राजलक्ष्मी चैनल पर कॉमेडी, सस्पेंस का जबरदस्त तड़का वाली फिल्म दिसम्बर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए रामपाल हवलदार पुलिस की नयी भूमिका निभाते हुए कविता जोशी के साथ नजर आएंगे। फिल्म दिसम्बर में देखने को मिल जाएगी। वर्तमान में फिल्म की सूटिंग उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरोला में चल रही है।

अब देखना ये है कि उत्तर कुमार और कविता जोशी की ये जोड़ी क्या कमाल करेगी।

Vikas Baliyan -verma

Share and Enjoy !

Shares

anwar khan

अनवार खान [email protected] दैनिक दृश्य के सम्पादक हैं ये अपने अनुभव से देश दुनिया में हो रही सामाजिक व्यवस्था अव्यवस्था को अपने शब्दों में लिखकर वेब पोर्टल पर प्रकाशित करते हैं। केवल सच्ची खबरें, कहानी, किस्से, यात्राओं के विरतान्त, आंखों देखी घटनाओं को अपने शब्दों में, क्या हुआ, कहा हुआ,कब हुआ, कैसे हुआ, किसने किया आदि विन्दुओ पर अपने विचार, टीका टिप्पणी और संदर्भ में भी लेखन करते हैं।

Read Previous

बुलन्दशहर में हो सकता है भारत जोड़ो यात्रा का रात्रि विश्राम

Read Next

Flooring Industrial work with somero 2023_2024 in India

Leave a Reply

Your email address will not be published.

   
Shares