
जहांगीराबाद नगर पालिका के मैन बाजार में गाड़ी के अन्दर और बाहर झांक कर हुड़दंग मचाने वाली एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो देखकर सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार चौधरी ने एस एस पी/डीआईजी बुलन्दशहर को ट्विटर हैंडल पर टैग कर शिकायत की। बुलंदशहर पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने शिकायत पर तुरंत संज्ञान लिया और कोतवाली जहांगीराबाद पुलिस को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
Tags: #bulandshahr #उत्तरप्रदेशकांग्रेस #उत्तरप्रदेशपुलिस#बुलनशहरपुलिस #उत्तरप्रदेशभाजपा #भाजपाबुलन्दशहर #संजयशर्माविधायक #किसान #बुलन्दशहर